हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 21 मई : 2025
मुरादाबाद/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद से आईएसआई एजेंट शहजाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। शहजाद ने न केवल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ संबंध स्वीकार किए हैं, बल्कि यह भी बताया कि उसने रामपुर के कई युवकों को पाकिस्तान भेजने और उन्हें वीजा दिलाने में मदद की थी।
जांच में सामने आया है कि शहजाद का संपर्क दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नामक व्यक्ति से था, जो आईएसआई एजेंटों के निर्देश पर भारतीय नागरिकों को वीजा दिलवाने में मदद करता था। शहजाद टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए पाकिस्तान में मौजूद आईएसआई एजेंटों से लगातार संपर्क में था। बताया जा रहा है कि यह संपर्क तस्करी के दौरान बना था।
शहजाद ने एटीएस को बताया कि उसने आईएसआई के कहने पर कॉस्मेटिक और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की तस्करी शुरू की थी। इसके ज़रिए वह भारत में मौजूद आईएसआई एजेंटों तक सूचनाएं और पैसे पहुंचाने का काम करता था। वह भारत के सिम कार्ड्स भी पाकिस्तान भेजता था ताकि पाकिस्तानी एजेंट भारतीय नेटवर्क का दुरुपयोग कर सकें।
खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि शहजाद किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश का हिस्सा था। इसी इनपुट के बाद उस पर निगरानी रखी गई और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शहजाद को जल्द ही रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी, जिसमें रामपुर, दिल्ली और अन्य संभावित ठिकानों पर जांच की जाएगी।
शहजाद की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियां यह भी पड़ताल कर रही हैं कि क्या उसका संबंध यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से था या नहीं। दावा किया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा भी पाकिस्तानी दूतावास से जुड़े नेटवर्क और दानिश के संपर्क में थी। अगर यह पुष्टि होती है, तो यह मामला और भी गंभीर हो सकता है।