• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • पहलगाम हादसे पर सपा प्रमुख की तीखी प्रतिक्रिया: भाजपा पर आपदा को अवसर में बदलने का आरोप
Image

पहलगाम हादसे पर सपा प्रमुख की तीखी प्रतिक्रिया: भाजपा पर आपदा को अवसर में बदलने का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 24 अप्रैल: 2025,

श्रीनगर/नई दिल्ली — पहलगाम में हुए दर्दनाक हादसे के बाद देशभर में शोक की लहर है, वहीं इस पर सियासत भी गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हादसे को लेकर भाजपा पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी त्रासदियों को भी राजनीतिक अवसर में बदलने की कोशिश करती है।

“संवेदना नहीं, सियासत करती है भाजपा”

अखिलेश यादव ने भाजपा पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने हादसे पर विज्ञापन छापकर यह साबित कर दिया है कि उनकी संवेदना शून्य है। उन्होंने कहा, “जब देश शोक में डूबा है, तब भाजपा प्रचार की राजनीति कर रही है। यह दर्शाता है कि उनके लिए जनजीवन की कीमत नहीं, बल्कि राजनीति की चालें मायने रखती हैं।”

“भाजपा सरकार नहीं झाड़ सकती जिम्मेदारी से पल्ला”

सपा प्रमुख ने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार है और वहां का प्रशासन पूरी तरह से उनके नियंत्रण में है, तो इतनी बड़ी संख्या में लोगों की असामयिक मृत्यु पर सरकार जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। उन्होंने सवाल किया कि जब भाजपा सब कुछ अपने अनुसार चला रही है, तो फिर सुरक्षा में ऐसी चूक क्यों हुई?

“सरकार ने नहीं लिया पहले के हमलों से सबक”

अखिलेश ने केंद्र सरकार की नाकामी को उजागर करते हुए कहा कि “अगर सरकार ने पहले के आतंकी हमलों से सबक लिया होता, तो ऐसी घटनाएं रोकी जा सकती थीं। सरकार को पहले से पता क्यों नहीं चला कि देश के दुश्मन इस तरह की वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले हैं?”

“पर्यटकों को भेज रहे हो, सुरक्षा का क्या?”

सपा प्रमुख ने कटाक्ष किया कि अगर भाजपाई और उनके समर्थक देश भर के पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर भेजने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, तो उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए? उन्होंने कहा, “जहां हमला हुआ, वह कोई निर्जन स्थान नहीं बल्कि एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था लचर क्यों रही?”

“सुरक्षा बलों की संख्या और संसाधनों में कटौती चिंताजनक”

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर रक्षा तैयारियों से समझौता करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सुरक्षा बलों की संख्या घटा रही है, दोयम दर्जे के हथियार और उपकरण खरीद रही है, और ‘अग्निवीर’ जैसी योजनाएं लागू कर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है।

Releated Posts

प्रधानमंत्री 2 अगस्त को करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 लाइव प्रसारण वाराणसी से, देशभर के किसान होंगे जुड़े प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र…

अलीगढ़: आयोजित होगा आकांक्षा हाट, “वोकल फॉर लोकल” को मिलेगा बढ़ावा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 गंगीरी में 6 से 12 अगस्त तक अलीगढ़/गंगीरी 01 अगस्त 2025 (सू.वि.)…

अटेवा का ज़बरदस्त प्रदर्शन: NPS, निजीकरण और स्कूल मर्जर के खिलाफ फूटा आक्रोश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025📍 अलीगढ़ | 01 अगस्त 2025 अटेवा ने निकाला रोष मार्च 01 अगस्त…

अलीगढ़: आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों ने खा लिया जहरीला पदार्थ, 8 मासूम अस्पताल में भर्ती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025नरौना आकापुर की घटना से गांव में मचा हड़कंप, मेडिकल कॉलेज में चल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top