• Home
  • अलीगढ
  • एएमयू के अहमदी स्कूल फॉर द विजुअली चैलेंज्ड में जातीय भेदभाव रोकथाम और समावेशिता पर विशेष व्याख्यान
Image

एएमयू के अहमदी स्कूल फॉर द विजुअली चैलेंज्ड में जातीय भेदभाव रोकथाम और समावेशिता पर विशेष व्याख्यान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 6 सितम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अहमदी स्कूल फॉर द विजुअली चैलेंज्ड में नए प्रवेशित छात्रों के लिए ‘जातीय भेदभाव रोकथाम और समावेशिता’ विषय पर नुदरत जहां (पीजीटी, भौतिकी) ने छात्रों को एकता, सम्मान और सभी के समान व्यवहार के महत्व पर प्रेरक संबोधन दिया।

अपने व्याख्यान में जहां ने बताया कि जाति आधारित भेदभाव अन्यायपूर्ण है, लोगों को कमजोर करता है और समाज की सामंजस्यपूर्ण संरचना को नुकसान पहुँचाता है। उन्होंने छात्रों से विविधता को अपनाने, व्यक्तिगत भिन्नताओं का सम्मान करने और विद्यालय तथा सामाजिक जीवन के हर क्षेत्र में समावेशिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। छात्रों ने संकल्प लिया कि वे कभी भी किसी को जाति या पृष्ठभूमि के आधार पर नहीं परखेंगे, सभी को एक परिवार की तरह मानेंगे और समानता व गरिमा के दूत बनेंगे।

कार्यक्रम का समापन सशक्त संदेश के साथ हुआ कि एक मजबूत और प्रगतिशील समाज आपसी सम्मान और प्रत्येक व्यक्ति के मूल्य को स्वीकारने की नींव पर खड़ा होता है।

विद्यालय की प्राचार्या डॉ. नायला राशिद ने नव-प्रवेशित छात्रों का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि यह विद्यालय केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता का केंद्र ही नहीं बल्कि ऐसा पोषक वातावरण है, जहाँ प्रत्येक छात्र का सम्मान, महत्व और सहयोग किया जाता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे विद्यालय को अपना दूसरा घर मानें और आत्मविश्वास, आशा और प्रसन्नता के साथ इस नई यात्रा की शुरुआत करें।

Releated Posts

भव्य और एतिहासिक खूबसूरती की मिसाल बनेगा एतिहासिक अचल सरयू पार लीला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नगर निगम के राजस्व में होगी वृद्धि की दिशा में एक नया उदाहरण बनेगा अचल…

अलीगढ़ ,नगर निगम की कार्यवाही से मामू भांजा रेडियो मार्केट अतिक्रमण मुक्त

अलीगढ़ नगर निगम द्वारा रविवार को की गई बड़ी कार्रवाई में मामू भांजा स्थित रेडियो मार्केट को अतिक्रमण…

ब्राह्मण सेवा संस्थान ने दिखाई सेवाभावना, परीक्षार्थियों को कराया नाश्ते का वितरण

अलीगढ़। समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए ब्राह्मण सेवा संस्थान ने रविवार को अलीगढ़ के आज के पी.…

साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, रात 9:58 बजे दिखेगा अद्भुत नजारा

आज रात 7 सितंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। रात 9:58 बजे से शुरू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top