हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 6 सितम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अहमदी स्कूल फॉर द विजुअली चैलेंज्ड में नए प्रवेशित छात्रों के लिए ‘जातीय भेदभाव रोकथाम और समावेशिता’ विषय पर नुदरत जहां (पीजीटी, भौतिकी) ने छात्रों को एकता, सम्मान और सभी के समान व्यवहार के महत्व पर प्रेरक संबोधन दिया।
अपने व्याख्यान में जहां ने बताया कि जाति आधारित भेदभाव अन्यायपूर्ण है, लोगों को कमजोर करता है और समाज की सामंजस्यपूर्ण संरचना को नुकसान पहुँचाता है। उन्होंने छात्रों से विविधता को अपनाने, व्यक्तिगत भिन्नताओं का सम्मान करने और विद्यालय तथा सामाजिक जीवन के हर क्षेत्र में समावेशिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। छात्रों ने संकल्प लिया कि वे कभी भी किसी को जाति या पृष्ठभूमि के आधार पर नहीं परखेंगे, सभी को एक परिवार की तरह मानेंगे और समानता व गरिमा के दूत बनेंगे।
कार्यक्रम का समापन सशक्त संदेश के साथ हुआ कि एक मजबूत और प्रगतिशील समाज आपसी सम्मान और प्रत्येक व्यक्ति के मूल्य को स्वीकारने की नींव पर खड़ा होता है।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. नायला राशिद ने नव-प्रवेशित छात्रों का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि यह विद्यालय केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता का केंद्र ही नहीं बल्कि ऐसा पोषक वातावरण है, जहाँ प्रत्येक छात्र का सम्मान, महत्व और सहयोग किया जाता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे विद्यालय को अपना दूसरा घर मानें और आत्मविश्वास, आशा और प्रसन्नता के साथ इस नई यात्रा की शुरुआत करें।