हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 06 सितम्बर 2025। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा “विकसित भारत @ 2047” की परिकल्पना को साकार करने हेतु चलाए जा रहे “समर्थ उत्तर प्रदेश: विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047” अभियान के अंतर्गत 08 और 09 सितम्बर को जिले में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी संजीन रंजन ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों की सक्रिय भागीदारी एवं सुझावों के आधार पर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की ठोस कार्ययोजना तैयार करना है। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 08 सितम्बर को जिले में पाँच स्थानों पर सुबह 11 बजे से कार्यशालाएँ आयोजित होंगी। इन कार्यशालाओं में औद्योगिक विकास, कृषि-पशुधन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन, अवसंरचना, नगर एवं ग्राम विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी, उभरती प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और सुशासन जैसे विषयों पर विशेष सत्र होंगे।
इन कार्यक्रमों में शासन द्वारा नामित वरिष्ठ प्रबुद्धजन – प्रभात कुमार (सेवानिवृत्त IAS), उमाशंकर सिंह (सेवानिवृत्त IFS), एन.सी. उपाध्याय (सेवानिवृत्त प्रमुख अभियंता, सिंचाई विभाग), के.डी. वर्मा (सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, कीट विज्ञान) और के.डी. दीक्षित (सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक) मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। कार्यक्रम क्रमशः राज्य कर कार्यालय, विकास भवन, कलैक्ट्रेट, धर्म समाज कॉलेज तथा कलैक्ट्रेट मुख्य सभागार में होंगे।
पीडी डीआरडीए भाल चन्द त्रिपाठी ने बताया कि 09 सितम्बर को टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज और धर्म समाज इंटर कॉलेज में विशेष कार्यशालाएँ होंगी। इनमें भी वरिष्ठ प्रबुद्धजन विचार साझा करेंगे। इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इन कार्यक्रमों में शिक्षक, व्यापारी, किसान, उद्यमी, श्रमिक संगठन, मीडिया, छात्र-छात्राएँ और आमजन संवाद कर अपने सुझाव देंगे। सभी सुझावों को शासन स्तर पर संकलित कर रणनीति बनाई जाएगी, जिससे वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को समान, समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।