• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: मीट कारोबारियों पर हमले को लेकर विपक्षी दलों का प्रदर्शन, एसएसपी बोले– “सबकी सुन रहा हूं, फिर बत्तमीजी क्यों?”, विरोध प्रदर्शन में हंगामा और धक्का-मुक्की
Image

अलीगढ़: मीट कारोबारियों पर हमले को लेकर विपक्षी दलों का प्रदर्शन, एसएसपी बोले– “सबकी सुन रहा हूं, फिर बत्तमीजी क्यों?”, विरोध प्रदर्शन में हंगामा और धक्का-मुक्की

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ सोमवार 26 मई 2025 अलीगढ़

अलीगढ़, 26 मई 2025 — अलीगढ़ में मीट कारोबारियों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर सियासी बवाल बढ़ गया है। विपक्षी दलों ने सोमवार को इस मामले में आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। भारी भीड़ के साथ पहुंचे विपक्षी नेताओं ने परिसर में घुसने की कोशिश की, जिसे रोकने के प्रयास में पुलिस के साथ उनकी तीखी झड़प हो गई। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि एसएसपी को खुद कार्यालय से बाहर आकर प्रदर्शनकारियों से बात करनी पड़ी।

पुलिस को हटाना पड़ा बैरिकेड, एसएसपी बोले – “मैं सबकी सुन रहा हूं, फिर ये बत्तमीजी क्यों?”

एसएसपी कार्यालय के बाहर जमा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे परिसर में घुसने में कामयाब हो गए। मजबूरन एसएसपी खुद बाहर आए और प्रदर्शनकारियों से कहा, “जब मैं सबकी बात सुनने को तैयार हूं, फिर ये बत्तमीजी क्यों की जा रही है?” इसके बाद उन्होंने प्रतिनिधित्व के लिए विपक्षी दलों के 10 नेताओं को अंदर बुलाया। हालांकि, इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की और नारेबाजी हुई।

घटना शनिवार को अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के पनेठी रोड की है। अल-अम्मार मीट फैक्ट्री से मांस लेकर जा रहे मैक्स लोडर को अतरौली ले जाते समय चार युवकों पर हमला हुआ। आरोप है कि हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने गोकशी के शक में युवकों को घेरकर मारपीट की, उनके कपड़े फाड़ दिए और लोडर में आग लगा दी।

घटना में घायल हुए युवक अरबाज, कदीर, अकील प्रथम और अकील (दूसरे) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चारों अतरौली के कस्सावान मोहल्ले के रहने वाले हैं। फिलहाल जेएन मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

इस विवाद में दो पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज कराए गए हैं:

  1. पहला मुकदमा: गांव कलाई के विजय बजरंगी ने मीट सप्लायरों के खिलाफ कराया। उनका आरोप है कि मैक्स लोडर चालक ने जानबूझकर उनकी बाइक को टक्कर मारी और उन्हें कुचलने का प्रयास किया।
  2. दूसरा मुकदमा: घायलों में शामिल अकील के पिता मुन्ना खां ने हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने हमले का आरोप लगाते हुए कई नामजद और अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया।

अब तक तीन गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

पुलिस ने अब तक तीन आरोपितों — विजय बजरंगी और विजय कुमार गुप्ता (निवासी कलाई), तथा लवकुश बजरंगी (निवासी निधौला) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसओ रोरावर धीरज कुमार के अनुसार, अन्य नामजद और अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित तीन टीमों को लगाया गया है। वीडियो और फोटो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।

लगातार बढ़ रहा सियासी दबाव

इस मामले को लेकर राजनीतिक दलों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। विपक्षी नेताओं ने पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा।

Releated Posts

प्रधानमंत्री 2 अगस्त को करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 लाइव प्रसारण वाराणसी से, देशभर के किसान होंगे जुड़े प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र…

ग्रामवार प्रारंभ हुआ गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन 2025-26, किसानों से सहयोग की अपील

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 अलीगढ़, 01 अगस्त 2025 – आगामी पेराई सत्र 2025-26 के लिए अलीगढ़…

अलीगढ़: आयोजित होगा आकांक्षा हाट, “वोकल फॉर लोकल” को मिलेगा बढ़ावा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 गंगीरी में 6 से 12 अगस्त तक अलीगढ़/गंगीरी 01 अगस्त 2025 (सू.वि.)…

अटेवा का ज़बरदस्त प्रदर्शन: NPS, निजीकरण और स्कूल मर्जर के खिलाफ फूटा आक्रोश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025📍 अलीगढ़ | 01 अगस्त 2025 अटेवा ने निकाला रोष मार्च 01 अगस्त…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top