हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को देवोत्थान एकादशी के अवसर पर हुई विशेष पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मंदिर में प्रवेश और निकास का रास्ता एक ही था, जिससे लोगों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई और कई लोग गिर पड़े। भगदड़ इतनी तेज थी कि कई श्रद्धालुओं को कुचलने से बचाया नहीं जा सका।

स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख तथा घायलों को ₹50 हजार मुआवजा देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया और कहा कि यह बेहद हृदयविदारक घटना है।

रिपोर्टों के अनुसार, यह मंदिर निजी ट्रस्ट द्वारा संचालित होता है और इसकी क्षमता केवल 2,000-3,000 लोगों की है, जबकि मौके पर करीब 20,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए थे। प्रशासन का कहना है कि भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे और आयोजकों ने स्थानीय प्रशासन को अग्रिम सूचना भी नहीं दी थी। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
यह हादसा एक बार फिर धार्मिक आयोजनों में भीड़ प्रबंधन की गंभीर कमी को उजागर करता है। राज्य सरकार ने भविष्य में सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है ताकि इस तरह की त्रासदियों को दोबारा होने से रोका जा सके।

















