• Home
  • Delhi
  • बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में दिल्ली में VHP का जोरदार प्रदर्शन
Image

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में दिल्ली में VHP का जोरदार प्रदर्शन

नई दिल्ली।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा और कथित अत्याचारों को लेकर भारत में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में VHP कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन और आम नागरिक हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर एकत्र हुए और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

हिंदुओं की सुरक्षा की उठी मांग

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू मंदिरों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है। महिलाओं और बच्चों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर भी गहरी चिंता जताई गई। VHP नेताओं ने कहा कि यह केवल एक देश का आंतरिक मामला नहीं है, बल्कि मानवाधिकारों से जुड़ा गंभीर विषय है, जिस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संज्ञान लेना चाहिए।

भारत सरकार से कूटनीतिक दबाव की अपील

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने भारत सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाए, ताकि वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। VHP ने विदेश मंत्रालय से इस मुद्दे को द्विपक्षीय स्तर पर मजबूती से उठाने और संयुक्त राष्ट्र सहित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चर्चा कराने की अपील की।

मानवाधिकार संगठनों को चेताने का प्रयास

प्रदर्शनकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि यदि किसी अन्य समुदाय के साथ ऐसी घटनाएं होतीं तो वैश्विक स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिलती। VHP ने मांग की कि स्वतंत्र जांच दल बनाकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति का आकलन किया जाए।

शांतिपूर्ण लेकिन मुखर प्रदर्शन

दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। प्रदर्शनकारियों ने अंत में ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को औपचारिक रूप से दर्ज कराया।

VHP ने स्पष्ट किया कि जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुकते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा और देशभर में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।

Releated Posts

पालघर मॉब लिंचिंग केस: 4 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्या कहा ?

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने पालघर मॉब लिंचिंग मामले में चार आरोपियों को जमानत देने से…

ByByHindustan Mirror NewsDec 24, 2025

तुर्किये में बड़ा विमान हादसा, लीबियाई सैन्य प्रमुख समेत 8 की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: तुर्किये में एक भीषण विमान हादसे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। इस…

ByByHindustan Mirror NewsDec 24, 2025

इसरो की एक और ऐतिहासिक छलांग: ‘बाहुबली’ रॉकेट से अमेरिकी 5G सैटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 होगा लॉन्च

श्रीहरिकोटा से आज सुबह 8:54 बजे होगा प्रक्षेपण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आज अंतरिक्ष इतिहास में एक…

ByByHindustan Mirror NewsDec 24, 2025

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 23-12-2025

1. एएमयू के 25 छात्रों का प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनअलीगढ़, 23 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों…

ByByHindustan Mirror NewsDec 23, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top