• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: एएमयू में ‘आर’ के उपयोग से डेटा एनालिटिक्स कार्यशाला का सफल समापन
Image

अलीगढ़: एएमयू में ‘आर’ के उपयोग से डेटा एनालिटिक्स कार्यशाला का सफल समापन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 3 जून 2025 अलीगढ़

अलीगढ़, 3 जून: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सेंटर ऑफ प्रोफेशनल कोर्सेज (सीपीसी) ने कॉमर्स विभाग के सहयोग से “आर के उपयोग से डेटा एनालिटिक्स” पर एक सप्ताह की कार्यशाला आयोजित की, जिसका सफल समापन हुआ। इस अवसर पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट (पीजीडीबीएम) के छात्रों के लिए एक विदाई समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें अकादमिक उपलब्धियों और कैरियर तैयारियों पर व्यापक चर्चा हुई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नइमा खातून ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए अनुसंधान विधियों और विश्लेषणात्मक उपकरणों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अंतिम वर्ष के छात्रों को प्लेसमेंट में सफलता पर बधाई दी और सीपीसी की निरंतर मेहनत की प्रशंसा की।

सहकुलपति प्रो. मोहसिन खान ने तकनीकी युग में डेटा एनालिटिक्स की बढ़ती भूमिका पर चर्चा की और छात्रों को अपने कौशलों को नियमित रूप से अपडेट करने की सलाह दी। प्रो. मुजफ्फर ए. सिद्दीकी ने सीपीसी के योगदान और इसकी यात्रा पर प्रकाश डाला, जबकि प्रो. जावेद अख्तर ने छात्रों को जीवन भर सीखते रहने और नैतिक मूल्यों को बनाए रखने का संदेश दिया।

कॉमर्स संकाय के डीन एवं सीपीसी निदेशक प्रो. मोहम्मद आसिफ खान ने कार्यशाला के प्रशिक्षण मॉड्यूल और प्रायोगिक सत्रों की जानकारी साझा की और छात्रों की प्लेसमेंट उपलब्धियों को भी उजागर किया। कार्यशाला संयोजक प्रो. नवाब अली खान एवं आयोजक प्रो. शादाब खान ने आधुनिक विश्लेषणात्मक तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

तकनीकी सत्रों का नेतृत्व विशेषज्ञ प्रो. अकील, प्रो. अतहर अली खान और डॉ. मरगूब इनाम ने किया, जिन्होंने ‘आर प्रोग्रामिंग’ और डेटा एनालिटिक्स पर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. साइम खान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अम्मार ने प्रस्तुत किया।

Releated Posts

अर्द्धरात्रि में विष्णु कुमार बंटी व प्राची वार्ष्णेय ने किया बिना पिता की बिटिया दुर्गेश का कन्यादान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: देवउठनी एकादशी की पवित्र रात्रि पर इंसानियत का एक अनुपम उदाहरण अलीगढ़ में देखने को…

खाद्यान्न उठान में लापरवाही पर डीएम की सख्ती, 8 नवम्बर तक शत-प्रतिशत उठान के निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 03 नवम्बर 2025। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने खाद्यान्न उठान की धीमी प्रगति पर नाराजगी…

डीएम ने की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा, नवंबर तक 600 नए संयंत्र लगाने का लक्ष्य

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 03 नवंबर 2025। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री सूर्यघर…

नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना की बैठक, 28 लाभार्थी चयनित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 03 नवम्बर 2025 – जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में नंद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *