• Home
  • अलीगढ
  • ग्रामवार प्रारंभ हुआ गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन 2025-26, किसानों से सहयोग की अपील
Image

ग्रामवार प्रारंभ हुआ गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन 2025-26, किसानों से सहयोग की अपील

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025

अलीगढ़, 01 अगस्त 2025 – आगामी पेराई सत्र 2025-26 के लिए अलीगढ़ जिले की दि किसान सहकारी चीनी मिल समिति, साथा और सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड, गोपी-लधौआ क्षेत्रान्तर्गत गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन का कार्य ग्रामवार स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। यह कार्य चीनी मिलों के कर्मचारियों और राजकीय गन्ना पर्यवेक्षकों की संयुक्त टीम के द्वारा 30 अगस्त 2025 तक किया जाएगा।

इस अभियान के संबंध में जिला गन्ना अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय ने समस्त गन्ना कृषकों से अपील की है कि वे सर्वे के समय स्वयं उपस्थित रहकर अपने खेत में बोए गए गन्ने के क्षेत्रफल का सत्यापन अवश्य कराएं। यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो किसान तुरंत संबंधित गन्ना पर्यवेक्षक को सही जानकारी देकर रिकार्ड में आवश्यक संशोधन कराएं ताकि अद्यतन प्रविष्टि कंप्यूटर प्रणाली में सुनिश्चित की जा सके।

जिन किसानों ने अब तक अपना ऑनलाइन घोषणा पत्र नहीं भरा है, उनसे यह अपेक्षा की गई है कि वे बिना विलंब के इसे ऑनलाइन माध्यम से भरना सुनिश्चित करें। अधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि कोई कृषक यह घोषणा पत्र नहीं भरता है तो उसका सट्टा आगामी पेराई सत्र के लिए निरस्त किया जा सकता है। इस विषय में गन्ना पर्यवेक्षक और सर्किल इंचार्ज किसानों को समय रहते जागरूक कर रहे हैं।

इसके साथ ही, जो कृषक अब तक गन्ना समिति के सदस्य नहीं बने हैं, उनसे आग्रह किया गया है कि वे आवश्यक प्रपत्र और निर्धारित शुल्क जमा करके 30 सितम्बर 2025 तक सदस्यता प्राप्त कर लें। समिति की सदस्यता न होने की स्थिति में किसान चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करने के पात्र नहीं होंगे।

अधिकारियों ने यह भी अनुरोध किया है कि किसान अपने मोबाइल नंबर अद्यतन करवा लें, जिससे गन्ना पर्ची संबंधी सूचना एसएमएस के माध्यम से समय पर उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जा सके।

इस पूरे सर्वे अभियान की निगरानी जिला गन्ना अधिकारी, नामित नोडल अधिकारी, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, समिति सचिव तथा संबंधित चीनी मिल अधिकारियों द्वारा की जाएगी। प्रशासन द्वारा किसानों से अपेक्षा की गई है कि वे इस महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Releated Posts

प्रधानमंत्री 2 अगस्त को करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 लाइव प्रसारण वाराणसी से, देशभर के किसान होंगे जुड़े प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र…

अलीगढ़: आयोजित होगा आकांक्षा हाट, “वोकल फॉर लोकल” को मिलेगा बढ़ावा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 गंगीरी में 6 से 12 अगस्त तक अलीगढ़/गंगीरी 01 अगस्त 2025 (सू.वि.)…

अटेवा का ज़बरदस्त प्रदर्शन: NPS, निजीकरण और स्कूल मर्जर के खिलाफ फूटा आक्रोश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025📍 अलीगढ़ | 01 अगस्त 2025 अटेवा ने निकाला रोष मार्च 01 अगस्त…

अलीगढ़: आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों ने खा लिया जहरीला पदार्थ, 8 मासूम अस्पताल में भर्ती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025नरौना आकापुर की घटना से गांव में मचा हड़कंप, मेडिकल कॉलेज में चल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top