हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 27 जून 2025 सुल्तानपुर
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश: जिले के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के देनेवा गांव में एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मात्र 22 दिन की एक बछिया द्वारा दूध देने की घटना ने न सिर्फ ग्रामीणों को हैरान कर दिया है, बल्कि यह मामला अब पशुपालन विभाग की जांच का विषय भी बन गया है।
यह घटना तब सामने आई जब गांव के रहने वाले एक किसान ने देखा कि उसकी नवजात बछिया के थनों में दूध उतर आया है। आमतौर पर बछियों में दूध आने की प्रक्रिया वयस्क होने और गर्भधारण के बाद होती है, लेकिन इतनी कम उम्र में ऐसा होना प्राकृतिक नियमों के विरुद्ध माना जा रहा है।
पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि यह घटना हार्मोनल डिसबैलेंस का परिणाम हो सकती है। पशु चिकित्सकों ने बछिया की विस्तृत जांच के लिए ब्लड सैंपल और हार्मोन टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस अनोखी घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ बछिया को देखने के लिए किसान के घर पर उमड़ पड़ी। कुछ लोगों ने इसे अलौकिक घटना मानते हुए श्रद्धा के भाव से देखा, जबकि अन्य इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने की बात कर रहे हैं।
पशुपालन विभाग के अधिकारी स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि जब तक लैब रिपोर्ट नहीं आ जाती, कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाज़ी होगी। फिलहाल, बछिया की सेहत सामान्य बताई जा रही है और उसे निगरानी में रखा गया है।
यह घटना न सिर्फ स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि अब यह मामला वैज्ञानिकों और पशु विशेषज्ञों के लिए भी अध्ययन का विषय बन सकता है।V