• Home
  • Uncategorized
  • सुल्तानपुर: 22 दिन की बछिया का दूध देना बना रहस्य, गांव में चर्चा का विषय

सुल्तानपुर: 22 दिन की बछिया का दूध देना बना रहस्य, गांव में चर्चा का विषय

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 27 जून 2025 सुल्तानपुर

सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश: जिले के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के देनेवा गांव में एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मात्र 22 दिन की एक बछिया द्वारा दूध देने की घटना ने न सिर्फ ग्रामीणों को हैरान कर दिया है, बल्कि यह मामला अब पशुपालन विभाग की जांच का विषय भी बन गया है।

यह घटना तब सामने आई जब गांव के रहने वाले एक किसान ने देखा कि उसकी नवजात बछिया के थनों में दूध उतर आया है। आमतौर पर बछियों में दूध आने की प्रक्रिया वयस्क होने और गर्भधारण के बाद होती है, लेकिन इतनी कम उम्र में ऐसा होना प्राकृतिक नियमों के विरुद्ध माना जा रहा है।

पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि यह घटना हार्मोनल डिसबैलेंस का परिणाम हो सकती है। पशु चिकित्सकों ने बछिया की विस्तृत जांच के लिए ब्लड सैंपल और हार्मोन टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस अनोखी घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ बछिया को देखने के लिए किसान के घर पर उमड़ पड़ी। कुछ लोगों ने इसे अलौकिक घटना मानते हुए श्रद्धा के भाव से देखा, जबकि अन्य इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने की बात कर रहे हैं।

पशुपालन विभाग के अधिकारी स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि जब तक लैब रिपोर्ट नहीं आ जाती, कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाज़ी होगी। फिलहाल, बछिया की सेहत सामान्य बताई जा रही है और उसे निगरानी में रखा गया है।

यह घटना न सिर्फ स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि अब यह मामला वैज्ञानिकों और पशु विशेषज्ञों के लिए भी अध्ययन का विषय बन सकता है।V

Releated Posts

उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए जारी किए नए दिशा-निर्देश,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज लखनऊ, 3 जुलाई 2025 — उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी सुरक्षा एजेंसियों के संचालन को…

बरेली: 100 करोड़ की ठगी का आरोप: भाजपा नेता सूर्यकांत पर केस दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025 बरेली/बदायूं। अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड कंपनी द्वारा करोड़ों की…

हाथरस: जलकल के अवर अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ सोमवार 2 जून 2025 हाथरस। नगर पालिका परिषद, हाथरस में ठेकेदारों से साठगांठ कर…

लव मैरिज बनी जिंदगी का संकट, “सब मुझे कहते हैं कि मर जा” मरने से पहले की पिता से वीडियो कॉल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 25 मई : 2025 मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक बेहद दर्दनाक और…

ByByHindustan Mirror NewsMay 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top