• Home
  • बिहार
  • तेजस्वी यादव का चिराग पर तीखा हमला: “कुर्सी के मोह में सिर्फ अफसोस, इतने कमजोर क्यों हैं?”
Image

तेजस्वी यादव का चिराग पर तीखा हमला: “कुर्सी के मोह में सिर्फ अफसोस, इतने कमजोर क्यों हैं?”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 27 जुलाई 2025

बिहार की राजनीति में चुनाव से पहले एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। विपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने चिराग पर सत्ता से चिपके रहने और “कुर्सी के मोह” में केवल अफसोस जताने का आरोप लगाया।

यह बयान उस समय आया जब चिराग पासवान ने गया में एक अभ्यर्थी के साथ हुए गैंगरेप की घटना पर बिहार सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि “इस सरकार का हिस्सा होने पर दुख होता है”। तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने इस पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने चिराग को कमजोर नेता बताया और सवाल उठाया, “आप केंद्र में मंत्री हैं, आपकी पार्टी के पास 5 सांसद हैं, फिर भी इतने कमजोर क्यों हैं?”

तेजस्वी यादव ने कहा, “हम तो पहले से कहते आ रहे हैं कि बिहार में ‘कानून-व्यवस्था’ नहीं, बल्कि ‘अपराध-व्यवस्था’ है। अब तो अपराधी ही ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए हैं।” गौरतलब है कि ये शब्द तेजस्वी का परोक्ष रूप से मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर निशाना है, जिन्हें वे अक्सर इस तरह तंज कसते हैं।

तेजस्वी ने चिराग को घेरते हुए कहा, “अगर आप हालात से इतने आहत हैं, तो सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लेते? आप सिर्फ दुख जताकर खुद को बरी नहीं कर सकते। जब आप सत्ता में भागीदार हैं तो जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते।”

चुनाव नजदीक आते ही बिहार की राजनीति में तल्ख़ी बढ़ गई है। तेजस्वी यादव का ये हमला संकेत देता है कि आने वाले दिनों में विपक्ष सत्ता पक्ष पर और भी हमलावर हो सकता है, खासकर अपराध, बेरोजगारी और शासन व्यवस्था जैसे मुद्दों पर।

Releated Posts

बिहार: तेजप्रताप यादव ने बनाई नई पार्टी ‘टीम तेजप्रताप’, महुआ से लड़ेंगे चुनाव

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:27 जुलाई 2025बिहार की राजनीति में नया समीकरण, युवाओं के मुद्दों को बनाया केंद्रबिंदु पटना, 27…

ByByHindustan Mirror NewsJul 27, 2025

बिहार में मतदाता सूची से 65 लाख नाम हटाने की तैयारी: सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, विरोध तेज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:27 जुलाई 2025 बिहार में मतदाता सूची से 65 लाख नामों के हटाए जाने की प्रक्रिया…

ByByHindustan Mirror NewsJul 27, 2025

चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर हमला: “मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन दे रहा हूं,

“अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है पुलिस” पटना, जुलाई 26 — केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

बोधगया: चलती एंबुलेंस में होमगार्ड कैंडिडेट से गैंगरेप, ड्राइवर और टेक्नीशियन गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 26 जुलाई 2025 घटना की पृष्ठभूमि: भर्ती के दौरान बिगड़ी तबीयत बिहार के बोधगया (गया…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top