हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने वालों के लिए सरकार ने राहत देते हुए अंतिम तारीख एक दिन बढ़ा दी है। अब वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ITR भरने का आखिरी मौका 16 सितंबर 2025 यानी आज है।
दरअसल, पहले इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 तय की गई थी। लेकिन बीते दिन ई-फाइलिंग पोर्टल पर अचानक आई तकनीकी गड़बड़ियों के कारण हजारों लोग अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए। बड़ी संख्या में करदाता पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर पा रहे थे, वहीं कई लोगों की फाइलिंग प्रक्रिया बीच में अटक गई। इन परिस्थितियों को देखते हुए आयकर विभाग ने रिटर्न दाखिल करने की तारीख को सिर्फ एक दिन आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
आयकर विभाग के मुताबिक, यह कदम करदाताओं की सुविधा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। हालांकि, यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यह छूट केवल एक दिन के लिए ही दी गई है। यानी जो लोग अब भी अपना ITR दाखिल नहीं कर पाए हैं, उनके पास आज ही का मौका है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अंतिम दिन पोर्टल पर दबाव और भी ज्यादा हो सकता है, इसलिए जल्द से जल्द रिटर्न फाइल करना ही बेहतर है। देर करने पर सर्वर स्लो हो सकता है और परेशानी बढ़ सकती है। वहीं, अगर आज भी रिटर्न दाखिल नहीं किया जाता, तो लेट फीस और पेनल्टी का सामना करना पड़ सकता है।
अधिकारियों ने करदाताओं से अपील की है कि वे समय बर्बाद न करें और तुरंत अपना ITR दाखिल कर दें, ताकि भविष्य में किसी तरह की कानूनी या वित्तीय परेशानी से बचा जा सके।













