हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025,
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में पुलिस ने एक खतरनाक लुटेरे ऑटो चालक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह ऑटो चालक पहले मासूम सवारियों को अपनी सवारी बनाता था और फिर विशेष रूप से महिलाओं व युवतियों को निशाना बनाकर लूटपाट करता था। बीते दिनों इसने लूट के इरादे से एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया था।
पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, आरोपी गिरफ्तार
नगर कोतवाली पुलिस देर रात गश्त पर थी, तभी उन्हें एक संदिग्ध ऑटो आता दिखा। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो चालक ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। उसे तत्काल गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस और ऑटो बरामद हुआ है।
आरोपी आमिर ने पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आमिर पुत्र मोहम्मद समीम, निवासी गुलावठी, जनपद बुलंदशहर बताया। आरोपी ने यह भी कबूला कि उसने 3 अप्रैल को एक महिला शारदा को ऑटो में बैठाया और फिर लूट के बाद उसकी हत्या कर शव को NY सिनेमा के पास फेंक दिया। पुलिस ने उसके पास से महिला का आधार कार्ड भी बरामद किया है।