• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़:अकराबाद को तहसील बनाने की माँग ने पकड़ा ज़ोर, हजारों लोग सड़कों पर उतरे
Image

अलीगढ़:अकराबाद को तहसील बनाने की माँग ने पकड़ा ज़ोर, हजारों लोग सड़कों पर उतरे


हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18जुलाई 2025

अलीगढ़ के अकराबाद कस्बे में तहसील बनाए जाने की माँग को लेकर जोरदार प्रदर्शन हुआ। हजारों की संख्या में ग्रामीण, युवा और छात्र सड़कों पर उतर आए। रैली के रूप में शुरू हुआ प्रदर्शन धीरे-धीरे जाम की स्थिति में तब्दील हो गया।

कस्बे से लेकर नेशनल हाईवे के नीचे तक सड़क पर बैठकर धरना दिया। इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने एक सुर में अकराबाद को तहसील बनाने की पुरजोर माँग उठाई।

प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी अलीगढ़ के नाम एक ज्ञापन कोतवाल को सौंपा। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से छर्रा को तहसील बनाए जाने की तैयारियों की खबरें सामने आने के बाद अकराबाद के लोगों में नाराज़गी है।

फिलहाल अलीगढ़ जिले में 5 तहसीलें और 7 विधानसभाएं सक्रिय हैं, लेकिन अकराबाद क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी माँग अब तेज़ होती जा रही है।

प्रदर्शन के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ का जोश देखने लायक था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अकराबाद क्षेत्र का भौगोलिक और जनसंख्या के हिसाब से तहसील बनना पूरी तरह से जायज है, और अब इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

प्रदर्शन शांति पूर्ण रहा, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं मिला है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि माँग नहीं मानी गई, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

Releated Posts

AMU कर्मचारी पंडित आशीष शर्मा को तिलक लगाने पर मिल रही धमकियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18जुलाई 2025 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर विवादों में है। विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता…

ByByHindustan Mirror NewsJul 19, 2025

अलीगढ़ :गांव मथना में सांप के डसने से 9 साल की बच्ची गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18जुलाई 2025 अलीगढ़ के थाना खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव मथना से एक दर्दनाक घटना सामने…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

रघुराज सिंह का तीखा बयान, बोले- अब कांवड़ियों को कोई छू भी नहीं सकता

कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार सख्त, दुकानों पर पहचान उजागर करना अनिवार्य — उत्तर प्रदेश की योगी…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

वार्ता के बाद खत्म हुई सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, आज से काम पर लौटेंगे कर्मचारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18 जुलाई 2025 अलीगढ़। सफाई कर्मचारियों और नगर निगम प्रशासन के बीच लंबे समय से चल…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top