• Home
  • Delhi
  • समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की सर्वोच्च भूमिका
Image

समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की सर्वोच्च भूमिका

बुटा सिंह
सहायक आचार्य,
ग्रामीण विकास विभाग,
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली

शिक्षा मानव सभ्यता की आधारशिला है और शिक्षक उसकी आत्मा। यदि शिक्षा जीवन के वृक्ष की जड़ है, तो शिक्षक वह माली है, जो इसे सींचता है, आकार देता है और इसकी शाखाओं को आकाश तक फैलने का सामर्थ्य प्रदान करता है। युगों से समाज और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की भूमिका सर्वोपरि रही है। वे केवल ज्ञान के दाता नहीं, बल्कि मूल्य के प्रणेता, चरित्र के शिल्पकार और भविष्य के द्रष्टा होते हैं। उनके शब्द ही नहीं, उनका व्यक्तित्व, आचरण और जीवन-दृष्टि स्वयं एक जीवंत पाठशाला है।

एक शिक्षक जब किसी शिष्य के मन में जिज्ञासा की लौ प्रज्वलित करता है, तो वह केवल एक उत्तर नहीं देता, बल्कि प्रश्न करने का साहस सिखाता है। ज्ञान का संचार करना उसकी पहली जिम्मेदारी है, किंतु वह यहीं तक सीमित नहीं रहता। वह ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, सहानुभूति और नैतिकता के बीज भी बोता है। महात्मा गांधी का यह कथन कि “एक शिक्षक वह है जो अपने छात्रों के लिए एक जीवित उदाहरण प्रस्तुत करता है” इस तथ्य को गहराई से उजागर करता है कि शिक्षा का वास्तविक अर्थ वही है जो जीवन में उतरे और आचरण में झलके। शिक्षक का स्वाध्याय उसकी निरंतरता का प्रमाण है; समय, समाज और तकनीक के बदलते परिदृश्यों के साथ स्वयं को अद्यतन रखना ही उसे एक सच्चा पथप्रदर्शक बनाता है।

युवा मन कच्ची मिट्टी की भाँति है, जिसे शिक्षक अपने संस्कारों और मार्गदर्शन से आकार देता है। वह केवल एक अच्छे विद्यार्थी का निर्माण नहीं करता, बल्कि एक संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करता है। समाज में न्याय, समानता और सहिष्णुता जैसे मूल्यों का संचार शिक्षक ही करता है। जब विद्यार्थी अपने गुरु में निस्वार्थता और सेवा का भाव देखते हैं, तो वे स्वयं भी उन मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं। इस प्रकार शिक्षक केवल कक्षाओं के भीतर नहीं, बल्कि समाज की नैतिक संरचना के भी निर्माता होते हैं।

राष्ट्र की रीढ़ मजबूत और जागरूक नागरिक हैं, और इन नागरिकों को गढ़ने वाला शिक्षक ही है। भविष्य के वैज्ञानिक, नेता, कलाकार, डॉक्टर, उद्यमी—सभी किसी न किसी शिक्षक की गोद में आकार पाते हैं। यही कारण है कि शिक्षक का योगदान किसी भी पेशे से बढ़कर है। वे केवल विषय का ज्ञान नहीं देते, बल्कि राष्ट्रीय चेतना और संवैधानिक मूल्यों का संचार भी करते हैं। उनका निष्पक्ष और समावेशी दृष्टिकोण ही राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करता है। शिक्षा के माध्यम से वे मानव संसाधन को कुशल और सक्षम बनाते हैं, जो किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूँजी होती है।

आज के समय में शिक्षक की भूमिका और भी जटिल हो गई है। तकनीक का तीव्र विकास उनके सामने अवसर भी लाता है और चुनौती भी। अब केवल किताबों का ज्ञान पर्याप्त नहीं; उन्हें डिजिटल युग की भाषा बोलनी होती है। समाज और परिवार भी उनसे अपेक्षा करते हैं कि वे हर बच्चे को नई परिस्थितियों के अनुरूप तैयार करें। दुर्भाग्य से, शिक्षण को अकसर एक कम महत्त्वपूर्ण पेशा मान लिया जाता है, जबकि यही पेशा हर अन्य पेशे की नींव है। ऐसे में आवश्यक है कि शिक्षक को उचित सम्मान, प्रोत्साहन और बेहतर परिस्थितियाँ दी जाएँ, ताकि वे अपने कार्य को पूर्ण समर्पण के साथ कर सकें।

शिक्षक का सर्वोच्च स्थान इसलिए है क्योंकि वह हर क्षेत्र के निर्माता हैं। उनके जीवन का प्रभाव उनके अपने समय तक सीमित नहीं रहता, बल्कि पीढ़ियों तक प्रवाहित होता है। उनके विद्यार्थियों में बोए गए संस्कार समय की नदी में बहते हुए समाज और राष्ट्र का भविष्य गढ़ते हैं। जब एक शिक्षक अपने ज्ञान, निष्पक्षता और चरित्र से विद्यार्थियों को प्रभावित करता है, तो वह केवल एक मार्गदर्शक नहीं, बल्कि जीवन भर साथ चलने वाला दीपक बन जाता है।

समाज और राष्ट्र की प्रगति शिक्षक के हाथों में है। वे केवल नौकरीपेशा व्यक्ति नहीं, बल्कि समाज-कल्याण के सिपाही हैं। ज्ञान की इस भीड़ में जहाँ सूचनाएँ अंधड़ की तरह आती-जाती हैं, वहीं शिक्षक विवेक और नैतिकता का वह स्थिर कम्पास है, जो विद्यार्थियों को सही और गलत में भेद करना सिखाता है। शिक्षक का जीवन स्वयं शिक्षा का जीवंत रूप है—यदि वे अपने उपदेशों को अपने आचरण में उतारते हैं, तो उनका प्रभाव समय और मृत्यु की सीमाओं से भी परे चला जाता है।

इसलिए आवश्यक है कि हम शिक्षक के इस सर्वोच्च स्थान को पहचानें और उन्हें वह सम्मान व समर्थन दें, जिसके वे अधिकारी हैं। क्योंकि यदि समाज की धड़कनें सुरीली हैं, यदि राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल है, तो उसके पीछे किसी शिक्षक का धैर्य, त्याग और निस्वार्थ साधना ही छिपी होती है।

Releated Posts

📮 विश्व डाक दिवस: 151 वर्षों से संचार को जोड़ता डाक तंत्र, 1874 में हुई थी यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना

श्री वैभव, सामाजिक चिंतक, नई दिल्ली, 9 अक्टूबर हर वर्ष 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस (World Post Day) मनाया जाता है…

कानूनी क्षेत्र में AI का ‘भ्रम’: अदालतों में काल्पनिक केस, गलत उद्धरण और बढ़ती नैतिक चुनौतियाँ – एडवोकेट शिव शंकर

एडवोकेट शिव शंकर दिल्ली हाई कोर्ट कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence – AI) के तेज़ी से फैलते उपयोग ने…

परीक्षा में आधार और 10वीं के ब्योरे का होगा मिलान, छात्रों को किया अलर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई, नीट यूजी और सीयूईटी जैसी प्रमुख प्रवेश…

टीईटी मुद्दे पर दिल्ली जाम की तैयारी में शिक्षक, दीपावली के बाद होगा देशव्यापी आंदोलन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ,।टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मुद्दे पर देशभर के प्राइमरी शिक्षक दीपावली के बाद दिल्ली जाम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top