• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय में प्रवेश का अंतिम मौका, बीएड छूटी प्रयोगात्मक परीक्षा 3 अगस्त को
Image

अलीगढ़: राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय में प्रवेश का अंतिम मौका, बीएड छूटी प्रयोगात्मक परीक्षा 3 अगस्त को

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज :29 जुलाई 2025

अलीगढ़, 29 जुलाई 2025 — राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में अध्ययनरत बीएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के उन छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है, जिनकी प्रयोगात्मक मौखिक परीक्षा पूर्व में किसी कारणवश छूट गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा अब 3 अगस्त 2025 को आयोजित कराने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा अलीगढ़ स्थित धर्म समाज कॉलेज के बीएड विभाग में संपन्न होगी।

डॉ. अंजना कुमारी, समन्वयक (अध्यापक शिक्षा) ने बताया कि संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य/प्राचार्या को निर्देशित किया गया है कि वे अपने संस्थानों के ऐसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से भेजें, जिनकी परीक्षा छूट गई है। यह अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने का अंतिम मौका होगा। विद्यार्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुँचें ताकि उन्हें पुनः परीक्षा के अवसर से वंचित न होना पड़े।

इसी के साथ विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बीए एवं बीएससी पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं को एक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। कुलपति प्रो. एन. बी. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जुलाई 2025 कर दिया गया है। यह निर्णय उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो पूर्व चरणों में किसी कारणवश प्रवेश नहीं ले सके थे।

प्रवेश की प्रक्रिया सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक विश्वविद्यालय परिसर स्थित एकेडमिक ब्लॉक-2 में पूरी की जा सकती है। इसमें प्रारंभिक पंजीकरण, दस्तावेज सत्यापन तथा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शामिल है, जिसके उपरांत तुरंत प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर प्रक्रिया पूरी कर उच्च शिक्षा की दिशा में एक मजबूत शुरुआत करें।

Releated Posts

अलीगढ़: वीडियोग्राफर्स एसोसिएशन के शैलेन्द्र प्रताप सिंह तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 29 जुलाई 2025 अलीगढ़, अलीगढ़ वीडियोग्राफर्स एसोसिएशन का चुनाव आज मसूदाबाद चौराहा, जीटी रोड स्थित…

ByByHindustan Mirror NewsJul 29, 2025

वृहद रोजगार मेला : 324 अभ्यर्थियों को मिली नौकरियाँ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 29 जुलाई 2025 अलीगढ़, 29 जुलाई 2025 :क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय आईटीआई…

ByByHindustan Mirror NewsJul 29, 2025

अलीगढ़: उद्योग बंधु बैठक में गूंजा बिजली कटौती का मुद्दा,कमिश्नर ने दिए तुरंत ठीक करने के निर्देश

अलीगढ़, 29 जुलाई 2025 – अलीगढ़ मंडल की मंडलीय उद्योग बंधु बैठक कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त संगीता सिंह…

ByByHindustan Mirror NewsJul 29, 2025

अलीगढ़: गांव की की पढ़ाई होगी हाईटेक, पंचायतों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी

ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा डिजिटल प्लेटफॉर्म, 204 पंचायतों को मिली डिजिटल लाइब्रेरी की मंजूरी अलीगढ़, 28 जुलाई 2025…

ByByHindustan Mirror NewsJul 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top