हिन्दुस्तान मिरर न्यूज :29 जुलाई 2025
अलीगढ़, 29 जुलाई 2025 — राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में अध्ययनरत बीएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के उन छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है, जिनकी प्रयोगात्मक मौखिक परीक्षा पूर्व में किसी कारणवश छूट गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा अब 3 अगस्त 2025 को आयोजित कराने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा अलीगढ़ स्थित धर्म समाज कॉलेज के बीएड विभाग में संपन्न होगी।
डॉ. अंजना कुमारी, समन्वयक (अध्यापक शिक्षा) ने बताया कि संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य/प्राचार्या को निर्देशित किया गया है कि वे अपने संस्थानों के ऐसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से भेजें, जिनकी परीक्षा छूट गई है। यह अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने का अंतिम मौका होगा। विद्यार्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुँचें ताकि उन्हें पुनः परीक्षा के अवसर से वंचित न होना पड़े।
इसी के साथ विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बीए एवं बीएससी पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं को एक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। कुलपति प्रो. एन. बी. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जुलाई 2025 कर दिया गया है। यह निर्णय उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो पूर्व चरणों में किसी कारणवश प्रवेश नहीं ले सके थे।
प्रवेश की प्रक्रिया सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक विश्वविद्यालय परिसर स्थित एकेडमिक ब्लॉक-2 में पूरी की जा सकती है। इसमें प्रारंभिक पंजीकरण, दस्तावेज सत्यापन तथा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शामिल है, जिसके उपरांत तुरंत प्रवेश प्रदान किया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर प्रक्रिया पूरी कर उच्च शिक्षा की दिशा में एक मजबूत शुरुआत करें।