हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025
कुपोषित बच्चों की माताओं को वितरित किए सहजन के पौधे
अलीगढ़ 05 जुलाई 2025 अलीगढ़ मंडल की आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने ब्लॉक अकराबाद के ग्राम पंचायत बरहद में विशाल वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए लगभग 16 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले तालाब के चारों ओर बांस, अर्जुन और जामुन के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश दिया। आयुक्त संगीता सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दाऊजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंदिर प्रांगण में कदंब के पौधे लगाकर किया। इसके साथ ही हरिशंकरी साइट पर पीपल, बरगद और पिलखन के पौधों का रोपण कर जल, जंगल और जमीन के संरक्षण का आह्वान किया।

मंडलायुक्त ने कहा कि तालाबों और उनके आसपास वृक्षारोपण करने से जलस्तर में सुधार के साथ पर्यावरण को शुद्ध करने में मदद मिलती है। इस अवसर पर कुपोषित बच्चों की माताओं को सहजन के पौधे वितरित किए गए। आयुक्त ने माताओं से आग्रह किया कि सहजन लगाकर वे अपने बच्चों और स्वयं अपने लिए भी पोषण का स्थायी स्रोत तैयार करें और समाज में कुपोषण को जड़ से समाप्त करने में योगदान दें।
कार्यक्रम में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य, संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, उपायुक्त मनरेगा अरून सक्सेना, जिला कार्यक्रम अधिकारी के0के0 राय, बीडीओ अकराबाद सुरेश चन्द्र गुप्ता सहित कई विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं के स्वयं सहायता समूह और मनरेगा श्रमिकों ने मिलकर तालाब के चारों ओर पौधारोपण कर कार्यक्रम को वृहद रूप प्रदान किया। मनरेगा योजना के अंतर्गत ‘जल-जंगल-जमीन’ के संरक्षण के सिद्धांत के अनुरूप किए गए इस वृक्षारोपण से बरहद क्षेत्र में पर्यावरण सहेजने के साथ ही ग्रामीण आजीविका को भी मजबूती मिलेगी। इस अभियान के माध्यम से वनों के महत्व और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया।