• Home
  • अलीगढ
  • किसान चंद्रपाल की रहस्यमयी हत्या: खेत में मिला खून से सना शव, परिवार ने जताई पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
Image

किसान चंद्रपाल की रहस्यमयी हत्या: खेत में मिला खून से सना शव, परिवार ने जताई पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,

टप्पल थाना क्षेत्र के गांव पीपली में सनसनीखेज वारदात
अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पीपली में फसल की रखवाली कर रहे 26 वर्षीय किसान चंद्रपाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 12 अप्रैल की रात खेत में सो रहे चंद्रपाल का शव अगली सुबह पास के खेत में कपड़े से ढका हुआ व सिर के बल पड़ा मिला।

रात में दोस्तों संग मिलने के बाद खेत में लौटे थे चंद्रपाल
12 अप्रैल की शाम चंद्रपाल खाना खाकर खेत में झोपड़ी पर सोने के लिए निकले। उनके छोटे भाई अमित ने जब उन्हें खेत में नहीं पाया तो घर सूचना दी। पिता के फोन पर चंद्रपाल ने बताया कि वह यमुना पुल के पास दोस्तों के साथ है। रात 10:30 बजे वह खेत लौटा और पालतू कुत्तों को दूध पिलाकर चारपाई पर सो गया। रात 11 बजे तक उसे खेत में देखा गया।

सुबह चार बजे से लापता, आठ बजे मिला शव
सुबह 4 बजे अमित की नींद खुली तो चंद्रपाल चारपाई पर नहीं थे। खोजबीन शुरू हुई और सुबह 8:30 बजे तीसरे भाई नरेश को पास के ही खेत में कपड़े से ढका चंद्रपाल का शव मिला।

पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची, शव पोस्टमार्टम को भेजा
खबर मिलते ही परिजन, ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में धारदार हथियार से गर्दन पर गहरे घाव व हड्डी टूटने की पुष्टि हुई है।

परिवार ने जताया पुरानी रंजिश में हत्या का शक
परिवार ने गांव में हुए दो-तीन साल पुराने भूमि विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई है। हालांकि देर शाम तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं सौंपी गई थी।

सीओ का बयान: हत्या से इनकार नहीं, जांच जारी
सीओ खैर वरुण सिंह के अनुसार, प्रथम दृष्टया सिर में चोट से मौत स्पष्ट है और हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा।

चंद्रपाल की पारिवारिक स्थिति
चंद्रपाल चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। दो साल पहले उनकी शादी लता नामक युवती से हुई थी, लेकिन गौना अभी नहीं हुआ था। वह अपने मायके हरियाणा के पलवल जिले में रह रही है। चंद्रपाल के बड़े भाई कृष्णा का बेटा अस्पताल में भर्ती है, जिसे चंद्रपाल ने शनिवार को देखने पलवल भी गया था।

Releated Posts

“ओडीओपी योजना 2025-26: लाक्स एवं हार्डवेयर इकाई स्थापना हेतु ऋण आवेदन आमंत्रित”

अलीगढ़, 15 अप्रैल 2025 – ओडीओपी योजना 2025-26 के अंतर्गत लाक्स एवं हार्डवेयर इकाई स्थापना हेतु ऋण आवेदन…

मण्डलायुक्त ने किया आरएमपीएसयू का औचक निरीक्षण,

अलीगढ़, 15 अप्रैल 2025: निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर जताई सख्त नाराजगीनिर्माण कार्यों को मिशन मोड में…

खैर-जट्टारी मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या से निजात के लिए मंडलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,अलीगढ़, स्थायी समाधान हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश, अतिक्रमण हटाने और वैकल्पिक मार्ग…

समितियों पर फर्नीचर और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं – सहकारिता विभाग सख्त

अलीगढ़, 15 अप्रैल 2025:सहकारिता विभाग ने समितियों में चल रही अव्यवस्थाओं को गंभीरता से लेते हुए फर्नीचर और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *