हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:16 जुलाई 2025
न्यायसंगत और पारदर्शी प्रणाली के तहत नगर निगम का ऐतिहासिक निर्णय
अलीगढ़। नगर निगम अलीगढ़ ने जमालपुर वेंडिंग ज़ोन में दुकानों के आवंटन को लेकर चल रहे गतिरोध और असंतोष को दूर करने के लिए निर्णायक कदम उठाए हैं। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, जो टाउन वेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष भी हैं, ने बुधवार को तीन वेंडिंग ज़ोन को एकीकृत कर नया वेंडिंग ज़ोन घोषित किया है।
तीन वेंडिंग ज़ोन हुए एकीकृत:
- ब्लाइंड ट्रेनिंग सेंटर के पास
- मदर टेरेसा अनाथ आश्रम के पास (अनूपशहर रोड)
- जमालपुर नाला से आश्रम की बाउंड्री तक
इन तीनों को मिलाकर नया नाम “मदर टेरेसा ब्लाइंड ट्रेनिंग सेंटर अनूपशहर रोड वेंडिंग ज़ोन” रखा गया है।
आवंटन की पुरानी लॉटरी प्रणाली हुई रद्द
नगर आयुक्त ने पूर्व में लॉटरी और अन्य माध्यमों से किए गए सभी दुकान आवंटन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं। अब ‘एक परिवार – एक दुकान’ की नीति के तहत आवंटन किया जाएगा। इसके लिए वेंडरों से राशन कार्ड की प्रति ली जाएगी, जिससे परिवार के सदस्यों की पुष्टि हो सके।
नई लॉटरी प्रणाली होगी निष्पक्ष
अब सभी पात्र वेंडरों को नवीन लॉटरी प्रणाली से दुकानें आवंटित की जाएंगी। दुकानें 22 मीटर की मानक दूरी पर लगाई जाएंगी और प्रत्येक पर क्रम संख्या अंकित की जाएगी, जिससे विवाद की गुंजाइश न रहे।
नगर आयुक्त
मीणा ने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र वेंडर को नियमपूर्वक रोज़गार और सम्मान मिले। कोई पक्षपात या गड़बड़ी न हो, इसके लिए पारदर्शिता और न्याय का पालन किया जाएगा।