• Home
  • अलीगढ
  • कमरों, शौचालय और स्नानगृह में गंदगी देख जताई नाराज़गी
Image

कमरों, शौचालय और स्नानगृह में गंदगी देख जताई नाराज़गी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025,

17 अप्रैल 2025, अलीगढ़ — उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के आदेश पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला जज नितिन श्रीवास्तव ने अतरौली तहसील के छर्रा कस्बा स्थित आवासीय वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम के संचालक अशर्फी लाल एवं अधीक्षिका श्रीमती गिरजेश यादव मौजूद रहीं।

निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम के कमरों, शौचालयों एवं स्नानगृहों में गंदगी पाई गई, जिस पर सचिव श्रीवास्तव ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए साफ-सफाई के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने संचालक को आदेशित किया कि साफ-सफाई के लिए एक विशेष कर्मचारी की नियुक्ति की जाए और वे स्वयं भी समय-समय पर निरीक्षण करें।

वृद्धजनों से की मुलाकात, भोजन व स्वास्थ्य की जानकारी ली

निरीक्षण के दौरान सचिव ने वृद्धजनों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। सबसे पहले महिलाओं के कमरों में जाकर उनकी स्थिति और दोपहर के भोजन की जानकारी ली। एक वृद्धा, श्रीमती सुनीता देवी ने बताया कि उन्हें रोटी, चावल, दाल, पत्तागोभी की सब्ज़ी और सलाद परोसा गया था।

इसके बाद पुरुष वृद्धजनों से मुलाकात की गई। वृद्ध रूपराम ने बताया कि उन्हें बैठने में कठिनाई हो रही है और डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी है। उनके पास आयुष्मान कार्ड भी है। इस पर सचिव ने अधीक्षिका को उनके इलाज की व्यवस्था शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

वृद्धों की व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुना और कार्यवाही का दिया आश्वासन

वृद्ध गुरुदीप सिंह ने बताया कि उनका एक प्लाट दिल्ली के विष्णु गार्डन ख्याला कॉलोनी में है, जबकि वृद्ध राकेश ने अपनी पत्नी के साथ घरेलू हिंसा की शिकायत साझा की। उन्होंने बताया कि शिकायत के बावजूद थाना बरला पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया कि एसएचओ से वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

एक अन्य वृद्ध हरिशंकर ने पेंशन न मिलने की समस्या बताई, जिसका कारण अधीक्षिका ने आधार कार्ड न बन पाना (फिंगर प्रिंट न मिलना) बताया। सचिव ने निर्देशित किया कि जिन वृद्धजनों को पेंशन नहीं मिल रही है, उनके लिए समाज कल्याण अधिकारी से पत्राचार कर उचित समाधान कराया जाए।

चिकित्सा सुविधा में कोताही न बरतने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान एक कर्मचारी ने बताया कि वृद्ध धर्मेन्द्र को उसी दिन मलखान सिंह चिकित्सालय, अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है। इस पर सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उनके इलाज में कोई लापरवाही न बरती जाए।

निरीक्षण में उपस्थित रहे अधिकारी

निरीक्षण के दौरान एडीआर सेंटर के कनिष्ठ लिपिक मनोज कुमार और अरूनी सिंह भी उपस्थित रहे। निरीक्षण की पूरी प्रक्रिया में वृद्धजनों की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Releated Posts

अलीगढ़ में सुबह से ही शुरू हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 3 मई : 2025, अलीगढ़ में सुबह से हुई बारिश से गर्मी से राहत, मौसम…

अलीगढ़: AMU छात्रों ने नगर निगम पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 2 मई : 2025, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्रों ने नगर निगम पर आरोप…

जिले में NEET-UG 2025 की परीक्षा 04 मई को 20 केंद्रों पर आयोजित होगी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 2 मई : 2025, अलीगढ़, 02 मई 2025: जिला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA)…

जिलाधिकारी 03 मई को गभाना तहसील में करेंगे जन समस्याओं का समाधान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 2 मई : 2025, अलीगढ़, 02 मई 2025:जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन आगामी शनिवार, 03 मई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *