• Home
  • Delhi
  • सदर बाजार में छाया सन्नाटा: शिफ्टिंग के बयान से व्यापारियों में मचा हड़कंप
Image

सदर बाजार में छाया सन्नाटा: शिफ्टिंग के बयान से व्यापारियों में मचा हड़कंप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025,

दिल्ली | 4 मई 2025
राजधानी दिल्ली का सदर बाजार आज सुबह से ही शांत और चिंतित नज़र आया। आमतौर पर जहां सुबह से दुकानें खुल जाती हैं और गहमागहमी शुरू हो जाती है, वहीं आज दुकानों पर ताले लटके थे और व्यापारी आपस में फोन कर हालचाल ले रहे थे। हर चेहरे पर एक ही चिंता थी – अब क्या होगा?

CM रेखा गुप्ता के बयान से भड़की चिंता की चिंगारी

मामले की जड़ में है दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का हालिया बयान, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया कि “चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे पुराने व भीड़भाड़ वाले बाजारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए ताकि व्यापार को और बेहतर तरीके से बढ़ावा दिया जा सके।”

ये बयान 2 मई को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित CAIT (कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के कार्यक्रम में दिया गया था। मुख्यमंत्री के इस बयान ने सदर बाजार के व्यापारियों के बीच चिंता और असमंजस की लहर फैला दी।

व्यापारियों की प्रतिक्रिया: “हमारे कारोबार की नींव हिलाने वाला बयान”

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन (फेस्टा) के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मांगा और कमल कुमार जैसे वरिष्ठ व्यापारिक नेता आज सुबह से ही इस मसले पर चिंतन-मंथन में जुटे रहे।

पम्मा और यादव का कहना है कि,

“यह बाजार दिल्ली की पहचान है। इसे शिफ्ट करने की नहीं, री-डेवलपमेंट की जरूरत है।”

उन्होंने कहा कि तंग सड़कों, ट्रैफिक, पार्किंग और साफ-सफाई की समस्याएं जरूर हैं, लेकिन इनका हल शिफ्टिंग नहीं बल्कि आधुनिक पुनर्विकास में है।

“सरकार को चाहिए समझदारी, न कि जबरदस्ती” – राकेश यादव

फेस्टा अध्यक्ष राकेश यादव ने भावुक अंदाज में कहा:

“हमारा कारोबार, हमारी जिंदगी यहीं बसती है। सरकार यदि बाजार को उजाड़ने की सोच रही है, तो ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री को अपना रुख साफ करना चाहिए और बाजार के व्यापारियों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

फेस्टा का ऐलान: CM से मांगेंगे जवाब, सौंपेंगे ज्ञापन

फेस्टा नेताओं ने ऐलान किया है कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे न सिर्फ शिफ्टिंग पर सफाई मांगेंगे, बल्कि बाजार की बुनियादी समस्याओं पर भी विस्तृत ज्ञापन सौंपेंगे।

चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कहा:

“हम चुप बैठने वालों में से नहीं हैं। सदर बाजार को बचाना सबकी जिम्मेदारी है। ये बाजार सिर्फ व्यापार का केंद्र नहीं, बल्कि दिल्ली की धड़कन है।”

Releated Posts

अब बांके बिहारी मंदिर का प्रबंधन देखेगी सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति

हिन्दुस्तान मिररदिनांक – 09 अगस्त 2025 नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित प्रसिद्ध बांके…

कश्मीर घाटी तक पहली मालगाड़ी की पहुंच, रेलवे नेटवर्क में ऐतिहासिक उपलब्धि

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज नयी दिल्ली, 9 अगस्त — रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को इसे “एक महत्वपूर्ण…

महाराष्ट्र चुनाव पर शरद पवार :”दो लोगों ने 160 सीटें जिताने की दी थी गारंटी”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद…

बिहार चुनाव से पहले 334 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग (ECI) ने राजनीतिक व्यवस्था में सुधार के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top