हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025
नोएडा। एक नवंबर 2025 से नोएडा में तय आयुसीमा पूरी कर चुके डीजल और पेट्रोल वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग (CAQM) के निर्देश पर जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे लगाए जाएंगे। इनकी मदद से पुराने वाहनों की पहचान कर उन्हें जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी, जिसका संचालन यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों के जिम्मे होगा। यह कंट्रोल रूम उन पेट्रोल पंपों की निगरानी करेगा जहां ऐसे वाहन ईंधन भरवाने पहुंचते हैं।
दो लाख से अधिक वाहन होंगे प्रभावित
नोएडा में दो लाख से अधिक ऐसे डीजल-पेट्रोल वाहन हैं जिनकी निर्धारित उम्र पूरी हो चुकी है। इन पर अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। 1 नवंबर से यदि कोई पुराना वाहन पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने पहुंचा तो तत्काल जब्त किया जाएगा।
दिल्ली में पहले ही लागू हो चुका है नियम
दिल्ली में यह नियम 1 जुलाई से ही प्रभावी हो गया है। नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर में इसे 1 नवंबर 2025 से लागू किया जाएगा। यह कदम वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयासों का हिस्सा है।
वाहन चालकों के पास क्या हैं विकल्प?
उप संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि यदि किसी वाहन की वैध आयु पूरी हो चुकी है तो मालिक के पास तीन विकल्प हैं:
- वाहन को स्क्रैप कराएं।
- अन्य राज्यों या जिलों में ट्रांसफर कराएं, जहां वह वाहन वैध रूप से चल सकता हो।
- NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लेकर वाहन को यूपी-एनसीआर के बाहर 33 जिलों में ले जाया जा सकता है।
इसके लिए वाहन मालिक को परिवहन विभाग की वेबसाइट
👉 www.parivahan.gov.in पर आवेदन करना होगा।
कंट्रोल रूम से मिलेगी पूरी जानकारी
जिले भर के पेट्रोल पंपों की निगरानी के लिए गठित टीमें रोजाना कंट्रोल रूम से फीडबैक लेंगी। साथ ही आम लोग भी कंट्रोल रूम नंबर पर फोन कर पुराने वाहनों की जानकारी दे सकेंगे। कंट्रोल रूम नंबर जल्द ही जारी किया जाएगा।