• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ संभाग में अवैध ई-रिक्शा पर कसा शिकंजा: 128 अपंजीकृत ई-रिक्शा चालान, 436 वाहन थानों में निरूद्ध
Image

अलीगढ़ संभाग में अवैध ई-रिक्शा पर कसा शिकंजा: 128 अपंजीकृत ई-रिक्शा चालान, 436 वाहन थानों में निरूद्ध

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,

अलीगढ़, 16 अप्रैल 2025:
अलीगढ़ संभागीय अधिकारी दीपक कुमार शाह ने जानकारी दी है कि 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध एक विशेष संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान परिवहन विभाग द्वारा जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से अलीगढ़ संभाग के चारों जिलों में संचालित किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत 01 अप्रैल से 16 अप्रैल 2025 के बीच की गई कार्रवाई में निम्नलिखित प्रमुख बिंदु सामने आए हैं:

  • 128 अपंजीकृत ई-रिक्शा वाहनों के चालान किये गए हैं।
  • 721 अन्य अभियोगों में ई-रिक्शा चालान किये गए हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के नियम उल्लंघन शामिल हैं।
  • 436 ई-रिक्शा वाहनों को विभिन्न थानों में निरूद्ध किया गया है।

यह अभियान ई-रिक्शा संचालन को सुव्यवस्थित और नियमबद्ध बनाने हेतु चलाया जा रहा है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रह सके। दीपक कुमार शाह ने बताया कि यह कार्रवाई पूरे अप्रैल माह तक युद्धस्तर पर जारी रहेगी और अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

प्रशासन की अपील:

प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा चालकों से अपील की गई है कि वे समय से अपने वाहनों का पंजीकरण कराएं और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

Releated Posts

अलीगढ़: गेहूं खरीद की धीमी गति पर प्रमुख सचिव सख्त, किसानों के दरवाजे पर पहुंचेगी खरीद टीम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025, अलीगढ़ मंडल में लक्ष्य से काफी पीछे है गेहूं खरीद, नई…

अलीगढ़: बिगेस्ट मॉडलिंग ऑडीशन में युवाओं का धमाल, स्टंट, मिमिक्री और डांस से बटोरी तालियाँ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025, अलीगढ़ अलीगढ़ के धीरज पैलेस में मायरा इवेंट्स द्वारा आयोजित हुआ…

अलीगढ़ में ट्रेनी विमान क्रैश, एयरपोर्ट की दीवार से टकराया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025, अलीगढ़ अलीगढ़,उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रविवार को एक ट्रेनी…

अलीगढ़: फ्रंट ऑफिस खोलने के फैसले पर अधिवक्ताओं का जोरदार विरोध

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025,अलीगढ़ अलीगढ़,तहसील स्तर पर लोगों के कार्यों को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *