हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें शहरी विकास से जुड़े अहम प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। खासतौर पर भवन विकास उपविधियों में संशोधन कर नागरिकों को मकान के साथ दुकान बनाने की सुविधा देने का प्रस्ताव रखा जाएगा।
प्रस्तावित संशोधन के तहत अब 90 वर्गमीटर के भूखंड पर दुकान निर्माण की अनुमति दी जा सकती है। साथ ही सड़क की चौड़ाई में न्यूनतम 9 से 10 मीटर तक की छूट देने का भी प्रावधान किया गया है। 12 मीटर चौड़ी सड़क वाले भूखंडों पर व्यावसायिक इस्तेमाल की मंजूरी दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त पार्किंग के लिए भी विशेष सुविधा देने का प्रस्ताव शामिल किया गया है।
बैठक में यह भी प्रस्तावित है कि मकानों के बेसमेंट का उपयोग भी व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा सके। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय मंत्रियों के सुझावों के आधार पर ही लिया जाएगा।
कैबिनेट बैठक में लखनऊ के जेपीएनआईसी (जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर) के संचालन से संबंधित प्रस्ताव भी लाया जाएगा। प्रस्ताव है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को इस केंद्र के संचालन के लिए अधिकृत किया जाए, ताकि वह इसका संचालन सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर कर सके।