हिन्दुस्तान मिरर न्यूज :29 जुलाई 2025
एडिनबर्ग से आई बड़ी खबर के अनुसार, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी है कि वह यूक्रेन में चल रहे युद्ध को रोकने के लिए अब सिर्फ 10 से 12 दिन का समय दे रहे हैं। इससे पहले ट्रंप ने पुतिन को 50 दिन की मोहलत दी थी, जिसे अब घटाकर 7 से 9 अगस्त तक कर दिया गया है। स्कॉटलैंड यात्रा के दौरान ट्रंप ने कहा, “अब और इंतजार का कोई फायदा नहीं, क्योंकि कोई प्रगति नहीं हो रही है।” उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पुतिन को समझौता करना ही होगा, क्योंकि बहुत सारे लोग मारे जा रहे हैं।
इस चेतावनी के ठीक पहले रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला किया। यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, रूस ने एक रात में 300 से ज्यादा ड्रोन, 4 क्रूज मिसाइलें और 3 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। कीव के दार्नित्सकी जिले में ड्रोन हमले से 25 मंजिला एक इमारत की खिड़कियां टूट गईं और 8 लोग घायल हो गए, जिनमें एक चार साल की बच्ची भी शामिल है। मध्य यूक्रेन के क्रोपिवनित्सकी क्षेत्र में भी हमलों से आगजनी हुई। रूस ने दावा किया कि उसके हमलों में यूक्रेन के एयरपोर्ट और हथियारों के भंडार को निशाना बनाया गया।
ट्रंप ने पुतिन की आलोचना करते हुए कहा, “वह शांति की बात करते हैं, लेकिन बमबारी बंद नहीं करते। यह कोई तरीका नहीं है। मैं उनसे निराश हूं।” उन्होंने कहा कि अब उन्हें बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं रही है। हालांकि, ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि वह रूसी जनता से प्रेम करते हैं और रूस पर जरूरत से ज्यादा सख्ती नहीं चाहते, लेकिन युद्ध में हो रही मौतें उन्हें मजबूर कर रही हैं। ट्रंप ने रूस पर नए टैरिफ और उसके व्यापारिक साझेदारों पर सेकेंडरी टैरिफ लगाने की बात भी कही।
यूक्रेन ने ट्रंप के इस कड़े रुख का स्वागत किया। राष्ट्रपति कार्यालय प्रमुख एंड्री यरमक ने इसे “ताकत की सही भाषा” बताया और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी समर्थन जताया। रूस की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।