हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 27 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉ. जियाउद्दीन अहमद डेंटल कॉलेज के पेरियोडोंशिया और कम्युनिटी डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा जिला कारागार, अलीगढ़ में दो दिवसीय दंत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य कैदियों में मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें निरोधात्मक व उपचारात्मक सेवाएं प्रदान करना था।
शिविर के दौरान कुल 240 कैदियों का दंत परीक्षण किया गया। इनमें से 40 मरीजों को दांत भरने (रेस्टोरेटिव ट्रीटमेंट) और 25 को दांत निकालने (एक्सट्रैक्शन) की सेवाएं प्रदान की गईं। इन उपचारों के माध्यम से दंत क्षय (कैविटी), मसूड़ों की बीमारियों और अन्य मुख समस्याओं का समाधान किया गया।
शिविर का संचालन प्रो. आर. के. तिवारी, प्राचार्य, डॉ. जेड. ए. डेंटल कॉलेज के मार्गदर्शन में किया गया और इसका नेतृत्व प्रो. नेहा अग्रवाल, अध्यक्ष, पेरियोडोंशिया और कम्युनिटी डेंटिस्ट्री विभाग ने किया। विभाग के शिक्षक डॉ. प्रमोद कुमार यादव और डॉ. सैयद अमान अली, तथा जूनियर रेजिडेंट्स डॉ. शाजिया नाहिद, डॉ. तूबा इमाम और डॉ. अविनाश त्रिपाठी ने उपचार और मुख स्वास्थ्य पर परामर्श प्रदान किया।
टीम में प्रो. मिश्रा (कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडोंटिक्स विभाग), सीनियर रेजिडेंट डॉ. फैजा, जूनियर रेजिडेंट्स डॉ. अदीला मजीद, डॉ. सामिया कुलसुम और डॉ. सुमित भी शामिल थे, जिन्होंने रेस्टोरेटिव प्रक्रियाएं कीं। इसके अलावा, डॉ. लवकुश (ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग) ने सर्जिकल विशेषज्ञता प्रदान की।
शिविर में इंटर्न, तृतीय वर्ष के छात्र और कॉलेज के डेंटल हाइजीनिस्ट ने भी जांच, उपचार और जागरूकता गतिविधियों में सहयोग किया।