हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑17 मई : 2025
बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक किशोरी भी शामिल है। वहीं, सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे हुआ जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। ये लोग सफदरगंज क्षेत्र के उधौली गांव में आयोजित शादी में शामिल होकर अपने गांव चंद्रभान पुरवा (थाना असंदरा क्षेत्र) लौट रहे थे। जैसे ही उनका ई-रिक्शा हाईवे पर पहुंचा, एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सवार लोग सड़क पर बिखर गए।
हादसे में एक किशोरी समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ई-रिक्शा में सवार सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
10 वर्षीय बच्चा सचिन भी हादसे में घायल हुआ है, लेकिन उसे मामूली चोटें आई हैं। हालांकि वह मानसिक रूप से काफी डरा हुआ है। सचिन ने बताया कि ट्रक ने ई-रिक्शा को सीधे सामने से टक्कर मारी थी।
हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। उनके साथ पुलिस टीम भी मौजूद रही। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।
जैसे ही परिजनों को हादसे की खबर मिली, वे जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शादी की खुशी मातम में बदल गई। गांव में शोक की लहर है।