• Home
  • UP
  • इलेक्ट्रिक वाहन पर दो साल और टैक्स छूट, दिवाली पर यूपी सरकार का तोहफा
Image

इलेक्ट्रिक वाहन पर दो साल और टैक्स छूट, दिवाली पर यूपी सरकार का तोहफा

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले जनता को बड़ी राहत दी है। राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने वालों को अब पंजीकरण और रोड टैक्स पर दो साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी। औद्योगिक विकास विभाग के सचिव विजय किरण आनंद ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। यह छूट उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति-2022 के तहत दी गई है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में ईवी को बढ़ावा देना है।

इससे पहले यह छूट 13 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो गई थी, लेकिन बढ़ती मांग और उद्योग विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री की अनुमति से इसे दोबारा लागू किया गया। नई अधिसूचना के अनुसार, अगले दो वर्षों तक ई-वाहनों के पंजीकरण और रोड टैक्स पर 100 प्रतिशत छूट जारी रहेगी। हालांकि, स्ट्रांग हाइब्रिड कारों पर अब यह लाभ समाप्त कर दिया गया है।

जिन उपभोक्ताओं ने 13 से 17 अक्टूबर के बीच ई-वाहन खरीदे हैं, उनके लिए परिवहन आयुक्त अलग से छूट आदेश जारी करेंगे। यह कदम न केवल आम उपभोक्ताओं के लिए राहतकारी है, बल्कि प्रदेश में हरित ऊर्जा और स्वच्छ परिवहन को भी प्रोत्साहित करेगा।

सरकार ने एग्रीगेटर और फ्लीट ऑपरेटरों को भी लाभ दिया है। नीति के अनुसार, ऐसे खरीदारों को दो, तीन या चार पहिया वाहनों के अधिकतम 10 यूनिट, और ई-बस या ई-गुड्स कैरियर्स के 25 यूनिट की खरीद पर अनुदान की सुविधा दी जाएगी। नीति में पूर्व निर्धारित सभी शर्तें लागू रहेंगी।

यह निर्णय प्रदेश में ईवी की लोकप्रियता को और बढ़ावा देगा। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बने।

Releated Posts

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव पर साफ की रणनीति, INDIA गठबंधन के साथ लड़ने का ऐलान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान…

सीएम योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को अलीगढ़ आएंगे, तैयारियों में जुटा प्रशासन

अलीगढ़, ।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार, 7 दिसंबर को अलीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन…

दुखद,:अमरोहा में सड़क हादसा: चार MBBS डॉक्टरों की मौत

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। अमरोहा में बुधवार को देर रात दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर…

रामपुर जेल में बंद आजम ने पत्नी तंजीम से मिलने से किया इंकार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। रामपुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top