हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,
राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित विरामखंड में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पॉश इलाके में दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर शव को रेलवे पटरी के पास फेंक दिया गया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
कैसे हुआ खुलासा:
रेलवे पटरी के किनारे एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की, तो पास ही दूसरे युवक को घायल अवस्था में पाया गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान:
पुलिस ने शवों की पहचान राकेश और राम के रूप में की है। दोनों युवकों के शरीर पर गहरी चोटों के निशान मिले हैं, जिससे साफ जाहिर है कि उन्हें बेरहमी से पीटा गया था।
हत्या की वजह:
प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना के बाद पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
इलाके में दहशत:
पॉश इलाके में इस तरह की वारदात ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं