• Home
  • लखनऊ
  • यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला: पूर्व अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में 20 फीसदी आरक्षण
Image

यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला: पूर्व अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में 20 फीसदी आरक्षण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 3 जून 2025 अलीगढ़

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में पुलिस विभाग की सीधी भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 20 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही उम्र की अधिकतम सीमा में 3 साल की विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी।

इन पदों पर मिलेगा आरक्षण

पूर्व अग्निवीरों को यह आरक्षण उत्तर प्रदेश पुलिस के चार प्रमुख पदों की सीधी भर्ती में मिलेगा:

  • आरक्षी नागरिक पुलिस
  • आरक्षी पीएसी (पुरुष एवं महिला वाहिनी)
  • आरक्षी घुड़सवार
  • फायरमैन

सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह आरक्षण सभी श्रेणियों (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी) के भीतर क्षैतिज रूप से लागू होगा। यानी यदि कोई पूर्व अग्निवीर ओबीसी वर्ग से है, तो उसे ओबीसी वर्ग के भीतर ही 20 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मिलेगा।

आरक्षण के दायरे में आने वाली भर्तियाँ

जल्द ही जिन भर्तियों में यह आरक्षण लागू किया जा सकता है, उनमें कुल 17,879 पद शामिल हैं:

  • आरक्षी पीएसी – 9837 पद
  • आरक्षी पीएसी महिला वाहिनी – 2282 पद
  • आरक्षी नागरिक पुलिस – 3245 पद
  • आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस – 2444 पद
  • आरक्षी घुड़सवार – 71 पद

इस बाबत शासन जल्द विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा।

2026 में आएगा पहला बैच

भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों का पहला बैच वर्ष 2026 में चार साल की सेवा पूरी कर बाहर आएगा। ऐसे में इस निर्णय का उद्देश्य इन प्रशिक्षित और अनुशासित युवाओं को नागरिक सुरक्षा तंत्र में पुनर्स्थापित करना है।

राज्य और केंद्र की पहल

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कई अन्य राज्यों जैसे हरियाणा, मध्य प्रदेश, सिक्किम और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CISF, BSF आदि) ने भी पूर्व अग्निवीरों को 10 से 20 प्रतिशत तक आरक्षण देने का निर्णय लिया है। यूपी कैबिनेट का यह फैसला उन सभी पहलों में अब तक का सबसे व्यापक और प्रभावशाली कदम माना जा रहा है।

Releated Posts

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी पर जल चढ़ाने पहुंचे कांवड़िए, पुलिस ने रोका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 26 जुलाई 2025 लखनऊ, 26 जुलाई — राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक अजीब वाकया…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

लखनऊ: STF चीफ बनकर 28 लाख रुपये की ठगी

लखनऊ | साइबर ठगों ने खुद को एटीएस और एसटीएफ अधिकारी बताकर एक रिटायर्ड बैंक कैशियर को डिजिटल…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

लखनऊ: फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर 56 लाख की ठगी, गिरोह का सरगना समेत तीन गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 लखनऊ में साइबर ठगों के एक ऐसे गिरोह का खुलासा हुआ है…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऊर्जा विभाग समीक्षा बैठक आज शाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज लखनऊ, 25 जुलाई 2025 — सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग की स्थिति…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top