• Home
  • लखनऊ
  • उत्तर प्रदेश बना निवेशकों का ड्रीम डेस्टिनेशन: सीएम योगी का फिक्की कार्यक्रम में संबोधन
Image

उत्तर प्रदेश बना निवेशकों का ड्रीम डेस्टिनेशन: सीएम योगी का फिक्की कार्यक्रम में संबोधन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,

राजस्व अधिशेष राज्य बना यूपी, बदली पहचान

लखनऊ में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब उत्तर प्रदेश सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं होते थे। लेकिन आज यूपी एक राजस्व अधिशेष (Revenue Surplus) राज्य बन चुका है।

सीएम योगी ने फिक्की को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर निवेशकों के लिए सकारात्मक माहौल और उद्योगों के अनुकूल ईकोसिस्टम तैयार करने के लिए धन्यवाद दिया।

बाबा साहेब को किया नमन, समानता के सपने को बताया मार्गदर्शक

योगी आदित्यनाथ ने यह अवसर खास बताते हुए संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने आर्थिक और सामाजिक समानता का सपना देखा था और आज उत्तर प्रदेश उसी दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा है।

बीमारू राज्य से दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक का सफर

सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी को ‘बीमारू’ राज्यों की श्रेणी में गिना जाता था, लेकिन बीते सात-आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने जबरदस्त प्रगति की है। अब यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और यहां की कानून-व्यवस्था पूरे देश के लिए मिसाल बन रही है।

अब यूपी की पहचान गुंडागर्दी नहीं, सुरक्षा और निवेश से

उन्होंने कहा कि पहले यूपी की पहचान अराजकता, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार से होती थी, लेकिन अब बेटियां, व्यापारी और आम लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सड़कों पर शांति है और धार्मिक सौहार्द का माहौल है।

15 लाख करोड़ रुपये का निवेश जमीन पर उतरा

सीएम ने बताया कि 2017 में सरकार बनने के वक्त संसाधनों की भारी कमी थी, लेकिन अब 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है। उन्होंने बजट रिसाव रोकने, भ्रष्टाचार खत्म करने और राजस्व बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों को इस परिवर्तन का कारण बताया।

देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे नेटवर्क यूपी में

इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे नेटवर्क, मेट्रो रेल, जलमार्ग और हवाई अड्डों वाला राज्य बन गया है। फिलहाल 16 एयरपोर्ट चालू हैं, और एशिया का सबसे बड़ा जेवर एयरपोर्ट निर्माणाधीन है।

कृषि क्षेत्र में डिजिटल बदलाव और गन्ना किसानों को राहत

सीएम योगी ने बताया कि गन्ना किसानों को अब 3 से 7 दिन में भुगतान मिल रहा है और राज्य में 122 चीनी मिलें संचालित हो रही हैं। किसानों को लाभ सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के ज़रिए दिया जा रहा है।

कुंभ मेले में अब सफाई, सुरक्षा और सुव्यवस्था

उन्होंने महाकुंभ और धार्मिक पर्यटन की बात करते हुए बताया कि पहले कुंभ मेले में गंदगी और अव्यवस्था आम थी, लेकिन अब प्रयागराज, अयोध्या, काशी, मथुरा जैसे स्थलों पर स्वच्छता और सुरक्षा ने श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया है।

500+ अनुमतियाँ एक ही पोर्टल से

सीएम योगी ने बताया कि राज्य सरकार की 33 सेक्टोरियल नीतियाँ और निवेश मित्र पोर्टल के जरिए 500 से अधिक अनुमतियाँ अब सिंगल विंडो सिस्टम के तहत मिल रही हैं, जिससे निवेशकों को काफी सुविधा हो रही है।

कार्यक्रम में शामिल हुए कई दिग्गज

इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, उद्योगपति और फिक्की अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Releated Posts

दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग: ईंधन खत्म होने की सूचना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025, दुबई से काठमांडू (नेपाल) जा रही फ्लाई दुबई की फ्लाइट संख्या FZ-1133…

अखिलेश यादव की सुरक्षा बढ़ाने की मांग: सपा ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, NSG सुरक्षा बहाल करने की अपील

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025, लखनऊ, यूपी:समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के…

KGMU में मरीजों को बड़ी राहत: HRF काउंटर पर अब मिलेंगी 3500 प्रकार की दवाएं और सर्जिकल सामान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025, सस्ती दवाओं की उपलब्धता बढ़ेगी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU)…

सीएम योगी बोले – “सुशासन की पहली शर्त है रूल ऑफ लॉ”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025, लखनऊ में कैट लखनऊ खंडपीठ का उद्घाटन, सीएम योगी का जोर – समयबद्ध,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *