लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) के 1253 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा 04 सितम्बर 2025 को अधिसूचना प्रकाशित की गई।
आवेदन प्रक्रिया और तिथियाँ
• ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 04 सितम्बर 2025
• आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 06 अक्टूबर 2025
• आवेदन में सुधार/संशोधन की अंतिम तिथि: 13 अक्टूबर 2025
• आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार किए जाएंगे।
विषयवार पद
विज्ञापन के अनुसार हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, संगीत एवं ललित कला समेत दर्जनों विषयों में पद आरक्षित हैं।
वेतनमान
चयनित सहायक प्राध्यापकों को यूजीसी स्केल (AGP सहित) के अनुसार 57700 रुपये से 182400 रुपये प्रतिमाह तक वेतनमान मिलेगा ।
पात्रता मानदंड
• उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ परास्नातक डिग्री होनी चाहिए।
• साथ ही, यूजीसी/सीएसआईआर नेट, स्लेट या सेट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
• अनुसंधान डिग्री (Ph.D.) धारकों को कुछ शर्तों के अधीन छूट भी दी जाएगी।
• सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है।
• अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, भूतपूर्व सैनिक और महिला अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
परीक्षा प्रणाली
• चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।
• प्रारंभिक परीक्षा केवल स्क्रीनिंग टेस्ट होगी।
• अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क
• अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस: ₹100/- (परीक्षा शुल्क) + ₹25/- (ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क) = ₹125/-
• एससी/एसटी/दिव्यांगजन: ₹40/- (परीक्षा शुल्क) + ₹25/- (ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क) = ₹65/-
• भूतपूर्व सैनिक: केवल ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क ₹25/-
विशेष प्रावधान
• प्रदेश की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों को आरक्षण का लाभ मिलेगा।
• महिलाओं और विकलांगजन को भी नियमों के अनुसार छूट और आरक्षण दिया जाएगा।
• आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन पत्र में कोई भी गलत जानकारी देने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें
इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर O.T.R. (One Time Registration) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।