हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: चितईपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कोरियर डिलीवरी कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी को उनके गोदाम के बाहर गोली मार दी गई। आरोपी युवक नौकरी मांगने के बहाने गोदाम पर आया था, लेकिन बात बिगड़ने के बाद उसने मैनेजर पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया।
घटना की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश में जुट गई है।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, देर रात गोदाम बंद करने के दौरान विकास तिवारी अकेले ही गोदाम में मौजूद थे। उसी दौरान एक युवक नौकरी मांगने पहुंचा और काम के बारे में पूछताछ करने लगा। मैनेजर ने उसे अगली सुबह आने की सलाह दी, लेकिन कुछ देर बाद वह युवक वापस लौटा और दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान आरोपी ने तमंचे से फायर कर दिया।
गोली मैनेजर के चेहरे को छूते हुए निकल गई जिससे वह घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
CCTV फुटेज में कैद हुआ आरोपी
घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में आरोपी की तस्वीर स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। पुलिस ने उसी के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक फायरिंग की असली वजह सामने नहीं आई है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर पूरी घटना की सच्चाई उजागर की जाएगी।