हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 24 मई : 2025
वाराणसी, 24 मई 2025 — वाराणसी-भदोही मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर एक ऐसी घटना घटी जिसने राहगीरों को चौंका दिया। कपसेठी थाना क्षेत्र के मटुका नाला के पास पति-पत्नी के झगड़े ने उस समय नाटकीय मोड़ ले लिया जब गुस्साए पति ने सड़क पर ही अपनी पत्नी की मांग का सिंदूर धो डाला और उसे प्रेमी के साथ जाने की आज़ादी दे दी।
सूत्रों के अनुसार, भदोही जिले के एक प्रतिष्ठित मौर्या परिवार की बहू पिछले एक सप्ताह से वाराणसी स्थित अपने मायके में रह रही थी। शुक्रवार की दोपहर वह अपने कथित प्रेमी के साथ कार में घूमते हुए मटुका नाले के पास पहुंची। उसी दौरान महिला के पति को इस बात की जानकारी मिल गई और वह अपने कुछ साथियों के साथ उसका पीछा करते हुए वहां पहुंच गया।
जैसे ही पति ने अपनी कार से उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका, महिला अपने पति को सामने देख घबरा गई। उसने तुरंत सफाई देने की कोशिश की, लेकिन पति ने उसकी एक न सुनी।
बिना कुछ कहे पति ने अपनी कार से एक बोतल पानी निकाली और पत्नी की मांग में भरा सिंदूर लबे सड़क धो डाला। फिर बेहद शांत लेकिन दृढ़ स्वर में उसने कहा —
“मैं तुझे अपने जीवन से आज़ाद करता हूं। तुम जैसे चाहो, जिसके साथ चाहो, अपनी जिंदगी बिता सकती हो। अब मुझे तुम्हारी कोई आवश्यकता नहीं है।”
भीड़ जुटी, लेकिन पति ने सबको रोका
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन पति ने सभी को हाथ जोड़कर निवेदन किया कि यह उनके व्यक्तिगत जीवन का मामला है और किसी को बीच में आने की जरूरत नहीं है। उसने सख्त लहजे में कहा —
“यह मेरे और मेरी पत्नी के बीच का मामला है। कृपया दखल न दें।”
दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। राह चलते लोग इस दृश्य को देखकर हक्के-बक्के रह गए। किसी ने इसे साहसी निर्णय बताया, तो किसी ने सार्वजनिक स्थल पर ऐसा कदम उठाना अनुचित करार दिया।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कपसेठी थाना पुलिस को इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने की खबर है, जिससे मामला तूल पकड़ सकता है।