हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 29 मई 2025
बरेली (सिरौली)। जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के चकरपुर गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जहां एक युवक ग्रामीणों की चिढ़ाने की आदत से परेशान होकर छत पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी बेहद खूबसूरत है, जिसे लेकर गांव के कुछ लोग उसे बार-बार तंज कसते और चिढ़ाते थे। इसी बात से आहत होकर युवक मंगलवार को अचानक घर की छत पर चढ़ गया और नीचे उतरने से इनकार कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुआ। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने छत के नीचे जाल और गद्दे बिछवाए ताकि कोई अनहोनी न हो। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को सकुशल नीचे उतार लिया।