• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश में शहरी विकास को नई रफ्तार: योगी सरकार का 25 हजार करोड़ रुपये का बड़ा बजट
Image

उत्तर प्रदेश में शहरी विकास को नई रफ्तार: योगी सरकार का 25 हजार करोड़ रुपये का बड़ा बजट

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के शहरी क्षेत्रों को साफ, सुंदर और सुविधाजनक बनाने के लिए इस वर्ष 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का बजट निर्धारित किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप यह बजट नगर विकास विभाग द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें पेयजल, सीवरेज, सड़क, आवास और स्वच्छता जैसे बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है।

राज्य और केंद्र की योजनाओं के लिए अलग-अलग बजट प्रावधान

  • राज्य सरकार की योजनाओं के लिए: ₹7,000 करोड़+
  • केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए: ₹11,000 करोड़+
  • राज्य शहरी विकास प्राधिकरण (सूडा) के लिए: ₹6,000 करोड़+

मुख्य योजनाएं और उनका बजट

योजना का नामबजट (रु. करोड़ में)
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना800
मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना600
राज्य स्मार्ट सिटी मिशन400
पंडित दीनदयाल नगर विकास योजना500
आदर्श नगर पंचायत योजना200
स्मार्ट नगर पालिका योजना145
पेयजल योजना275

धार्मिक और सांस्कृतिक शहरों पर विशेष फोकस

अयोध्या, मथुरा और वाराणसी जैसे धार्मिक महत्व के शहरों में सड़क विकास के लिए ₹50 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

स्वच्छ भारत मिशन 2.0 और अमृत योजना 2.0 का योगदान

  • स्वच्छ भारत मिशन 2.0: ₹2,421 करोड़
    • शौचालय निर्माण
    • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
    • प्रयुक्त जल का निस्तारण
    • स्वच्छता जागरूकता
  • अमृत 2.0 योजना: ₹4,100 करोड़
    • सीवरेज व्यवस्था
    • जल निकायों और हरित क्षेत्र का विकास
    • विशेष रूप से छोटे-मध्यम शहरों के लिए

प्रधानमंत्री आवास योजना को बड़ी राशि

  • कुल बजट: ₹6,066 करोड़
  • लाभ: गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का घर बनाने के लिए ₹2.5 लाख तक की सहायता
  • अतिरिक्त योजनाएं:
    • शहरी गरीबों के लिए आश्रय गृह
    • ट्रेनिंग सेंटर
    • स्वयं सहायता समूहों के लिए ₹150 करोड़

तेजी से बढ़ते शहरीकरण में यह बजट क्यों है अहम?

उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है और शहरीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इस बजट के जरिए राज्य सरकार शहरों की मूलभूत समस्याओं जैसे गंदगी, जल निकासी, टूटी सड़कों और झुग्गियों के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।

Releated Posts

अग्निवीर जैसी अधूरी योजनाओं से देश की सुरक्षा से खिलवाड़-अखिलेश यादव

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025, हमले ने देश को झकझोरा, राजनीतिक गलियारों में गुस्सा जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध…

पहलगाम आतंकी हमला: देश में आक्रोश, सपा नेता आईपी सिंह ने उठाई पाक सेनाध्यक्ष को मारने की मांग,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025,जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान…

पहलूवार हमला: कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत, सीएम योगी ने पिता से की बातचीत,

पहलगाम, जम्मू-कश्मीर: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी…

रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘अर्थ डे’, बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

हिन्दुस्तान मिरर | 22 अप्रैल 2025 अलीगढ़: रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में “अर्थ डे” (Earth Day) का आयोजन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top