हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1अगस्त 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने निजी जीवन से जुड़ा एक बड़ा और भावनात्मक खुलासा किया है। चहल ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राज शमानी के पॉडकास्ट में अपनी निजी पीड़ा को साझा करते हुए बताया कि पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद वे बेहद गंभीर मानसिक स्थिति से गुजरे।
4-5 महीने रहा गहरे डिप्रेशन में, खुदकुशी के ख्याल आते थे
चहल ने पॉडकास्ट में बताया,
“मैं चार-पांच महीने तक बहुत डिप्रेशन में रहा। मुझे एंग्ज़ायटी अटैक आते थे। मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा जाता था। उस समय मेरा दिमाग पूरी तरह बंद हो चुका था। यहां तक कि मेरे मन में खुदकुशी के ख्याल भी आने लगे थे।”
चहल ने कहा कि यह दौर बेहद अकेलेपन और मानसिक टूटन से भरा था। उन्होंने ये बातें सिर्फ कुछ करीबी लोगों से ही साझा की थीं।
नींद गायब, केवल 3 घंटे सो पाते थे
चहल ने आगे कहा कि मानसिक तनाव का असर उनकी नींद पर भी पड़ा।
“मैं सिर्फ तीन घंटे सो पाता था। बाकी समय दोस्तों के साथ संपर्क में रहता था ताकि खुद को थोड़ा संभाल सकूं।”
क्रिकेट से भी लिया था ब्रेक
मानसिक स्थिति इतनी बिगड़ चुकी थी कि उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली थी।
“मैं मैदान में 100 फीसदी नहीं दे पा रहा था, इसलिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया। मेरे पास सारी सुविधाएं थीं, लेकिन भीतर से खालीपन महसूस हो रहा था।”
उन्होंने कहा कि जब जीवन का उद्देश्य ही समझ नहीं आता, तब सब कुछ बेमानी लगता है।
“मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया”
तलाक के बाद सोशल मीडिया पर चहल को निशाना भी बनाया गया। कुछ लोगों ने उन्हें ‘धोखेबाज’ तक कह दिया, जिस पर चहल ने अब सफाई दी है:
“मैंने किसी को धोखा नहीं दिया। मैं अपने लोगों के लिए दिल से सोचता हूं। मैंने कभी कुछ मांगा नहीं, सिर्फ दिया है। जब लोगों को असलियत नहीं पता होती, तो वे कुछ भी लिख देते हैं।”
उन्होंने आगे कहा,
“मेरी दो बहनें हैं। इसलिए मैं अच्छे से जानता हूं कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है।”
“प्रतिक्रिया दी तो लोग और उकसाएंगे”
चहल ने कहा कि वे जानबूझकर चुप रहे, क्योंकि उन्हें एहसास था कि अगर वे प्रतिक्रिया देंगे तो लोग और ज्यादा भड़काने लगेंगे:
“अगर आप एक बार जवाब देंगे, तो लोग बार-बार आएंगे, ये जानकर कि आप जवाब देंगे।”
मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बोले चहल
इस इंटरव्यू में चहल ने ना सिर्फ अपने तलाक पर बल्कि मेंटल हेल्थ को लेकर भी बेहद ईमानदारी से बात की। उन्होंने यह भी बताया कि वो अब इस मुश्किल समय से उबर चुके हैं और धीरे-धीरे अपनी जिंदगी को फिर से पटरी पर ला रहे हैं।