गंगा स्नान से लौटते समय हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 30 मार्च: अलीगढ़ अतरौली थाना क्षेत्र के रामघाट रोड पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक गंगा स्नान कर वापस लौट रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक तेज रफ्तार में अपनी बाइक से जा रहा था, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और उसके चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।