हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,
अलीगढ़, 01 अप्रैल 2025: जिलाधिकारी (डीएम) संजीव रंजन और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रखर कुमार सिंह ने मंगलवार को अटल आवासीय विद्यालय का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं, शिक्षण व्यवस्था, छात्रों के रहन-सहन की गुणवत्ता और सुरक्षा इंतजामों का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के बाद डीएम ने विद्यालय प्रशासन को शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने और छात्रों की हरसंभव मदद करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विद्यालय व्यवस्था का लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान डीएम संजीव रंजन ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, कक्षाओं की स्थिति, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, छात्रावास और भोजन व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और इसे और सुदृढ़ करने के लिए निर्देश दिए। डीएम ने कहा, “समय-समय पर विद्यार्थियों की जरूरतों का आकलन कर उनकी हरसंभव मदद करें।” उन्होंने विद्यालय में चल रहे विभिन्न शैक्षिक और सह-शैक्षिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि अटल आवासीय विद्यालय गरीब और वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए एक वरदान हैं।
छात्रों से संवाद और प्रेरणा

सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया और उनकी शिक्षा, खानपान और अन्य जरूरतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्रों से उनकी समस्याएं पूछीं और प्रधानाचार्य को इन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। बच्चों के साथ बातचीत के दौरान सीडीओ ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा, “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि यहां पढ़ने वाले छात्र भविष्य में देश के सफल और जिम्मेदार नागरिक बन सकें।”
बातचीत के दौरान सीडीओ ने बच्चों से सवाल-जवाब भी किए। उन्होंने जिलाधिकारी की ओर इशारा करते हुए पूछा, “यह कौन हैं?” बच्चों ने जवाब दिया, “डीएम सर।” फिर पूछा, “डीएम कौन होता है?” इस पर बच्चों ने मासूमियत से कहा, “जिले का मालिक।” इसके बाद सीडीओ ने गणित से संबंधित कुछ सवाल पूछे, जिनका बच्चों ने बेबाकी से जवाब दिया, जिससे उनकी त्वरित सोच और आत्मविश्वास की झलक मिली।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश
निरीक्षण के समापन पर डीएम और सीडीओ ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर डीएलसी सियाराम, एएलसी शेर सिंह, सहायक अभियंता दिशा अग्रवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
विद्यालय प्रशासन को सुझाव और निर्देश

डीएम ने विद्यालय प्रबंधन को छात्रों की सहायता के लिए संवेदनशील और सक्रिय रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा और अवसर प्रदान करना है, इसलिए सुविधाओं और शिक्षण की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। वहीं, सीडीओ ने शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आह्वान किया।
यह निरीक्षण अटल आवासीय विद्यालय की प्रगति और छात्रों के हित में प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अधिकारियों के इस दौरे से विद्यालय स्टाफ और छात्रों में भी उत्साह का माहौल देखा गया।