हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 26 मार्च: अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र स्थित बरौला रोड पर महापौर प्रशांत सिंघल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे में फैक्ट्री को लाखों रुपये के नुकसान होने की आशंका है।
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस कर रही जांच
आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
फैक्ट्री में हुआ भारी नुकसान
आग लगने से फैक्ट्री में रखे कच्चे माल और तैयार उत्पाद जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री मालिक और महापौर प्रशांत सिंघल ने घटना पर दुख जताया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
इस घटना से औद्योगिक क्षेत्र के अन्य फैक्ट्री मालिकों में भी चिंता बढ़ गई है। पुलिस और प्रशासन इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।