हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 3 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,
अलीगढ़ जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मायके जा रही एक महिला की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब महिला किसी वाहन की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों में शोक, पुलिस में शिकायत दर्ज
महिला की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है।