हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 24 अप्रैल: 2025,
कानपुर।
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के महाराजपुर निवासी शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर बुधवार देर रात उनके पैतृक गांव हाथीपुर पहुंचा। लखनऊ से कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, परिजनों और पुलिस अधिकारियों के साथ शव को लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह 9.30 बजे हाथीपुर स्थित शुभम के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे।
शुभम को दी जाएगी अंतिम विदाई, तैयारियां पूरी
शुभम का अंतिम संस्कार गुरुवार को ड्योढ़ी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। घाट पर पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। शुभम की अंतिम यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ने की संभावना है, जिसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जनता में आक्रोश, एक ही मांग – मौत का बदला लो
शुभम की शहादत से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे कानपुर में शोक और आक्रोश की लहर है। व्यापारी, छात्र, संगठन, आम नागरिक और राजनेता सभी आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ‘मौत का बदला लो’ की आवाज हर गली-कूचे में गूंज रही है।
पुलिस और प्रशासन रहे सतर्क
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय बुधवार को शुभम के घर पहुंचे और उनके चाचा मनोज द्विवेदी से अंतिम संस्कार की तैयारियों को लेकर चर्चा की। शव को ड्योढ़ी घाट तक ले जाने के लिए सुगम मार्ग का निर्धारण किया गया है। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि कानपुर के युवा की शहादत से पूरा शहर दुखी है और हर संभव सम्मान उन्हें दिया जाएगा।
कड़ा सुरक्षा इंतजाम
शुभम के घर और अंतिम यात्रा के मार्ग पर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला प्रशासन और श्रीनगर प्रशासन के बीच समन्वय के चलते शुभम का पार्थिव शरीर सुरक्षित रूप से उनके गांव लाया गया।