• Home
  • लखनऊ
  • उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
Image

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2 अप्रैल: 2025:लखनऊ,

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर) द्वारा आदेश जारी किया गया है।

आदेश का प्रभाव और निर्देश

आदेश के अनुसार, प्रदेश में तैनात सभी राजपत्रित अधिकारी और आरक्षीगण तत्काल अपनी ड्यूटी पर वापस लौटें। जो पुलिसकर्मी अवकाश पर हैं, उन्हें भी तत्काल अपने कार्यस्थल पर हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश का मकसद प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना है।

विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगी छुट्टी

पुलिस महानिरीक्षक ने स्पष्ट किया है कि केवल अत्यंत आवश्यक और विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। बाकी सभी प्रकार के अवकाश अग्रिम आदेश तक स्थगित रहेंगे।

पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में

प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों, पुलिस आयुक्तों और जोनल अफसरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारी अपने-अपने तैनाती स्थलों पर मुस्तैद रहें और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखें।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है, और सभी संबंधित अधिकारियों को इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Releated Posts

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी पर जल चढ़ाने पहुंचे कांवड़िए, पुलिस ने रोका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 26 जुलाई 2025 लखनऊ, 26 जुलाई — राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक अजीब वाकया…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

लखनऊ: STF चीफ बनकर 28 लाख रुपये की ठगी

लखनऊ | साइबर ठगों ने खुद को एटीएस और एसटीएफ अधिकारी बताकर एक रिटायर्ड बैंक कैशियर को डिजिटल…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

लखनऊ: फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर 56 लाख की ठगी, गिरोह का सरगना समेत तीन गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 लखनऊ में साइबर ठगों के एक ऐसे गिरोह का खुलासा हुआ है…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऊर्जा विभाग समीक्षा बैठक आज शाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज लखनऊ, 25 जुलाई 2025 — सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग की स्थिति…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top