गेहूं खरीद योजना 2024-25 की शुरुआत
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: अलीगढ़ मंडल में 27 मार्च 2024 को गेहूं खरीद प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने ब्लॉक धनीपुर के गांव कोछोड में मोबाइल गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर खरीद प्रक्रिया की शुरुआत की।
किसानों को सुविधाएं देने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि केंद्र पर तौल प्रक्रिया पारदर्शी हो और किसानों को समय पर भुगतान किया जाए। साथ ही, केंद्र पर पानी, छाया और बैठने की उचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
गेहूं खरीद के लिए पंजीकरण अनिवार्य
जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2425 प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। साथ ही, उतराई एवं छनाई के लिए अतिरिक्त ₹20 प्रति कुंतल की प्रतिपूर्ति की जाएगी। किसानों को अपनी फसल बेचने से पहले www.fcs.up.gov.in वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
पंजीकरण प्रक्रिया को किया गया आसान

सरकार ने पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ओटीपी आधारित सत्यापन समाप्त कर दिया है। किसान जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे या स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और खतौनी आवश्यक होगी। पिछले वर्ष पंजीकृत किसानों को दोबारा पंजीकरण की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें अपने पंजीकरण को संशोधित कर लॉक कराना होगा।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान सीडीओ, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक प्रखर कुमार सिंह, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी राममूर्ति वर्मा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ, विपणन निरीक्षक खुशबू वार्ष्णेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।