साफ-सफाई, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन एवं अन्य सुविधाओं के लिए दिए निर्देश
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: अलीगढ़, 29 मार्च 2025: आगामी ईद के त्योहार को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन ने शनिवार को शाहजमाल ईदगाह का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ईदगाह परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखी जाए और नमाजियों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
डीएम ने पुलिस प्रशासन को ईद के अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भी विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम को निर्देश दिया गया कि सड़कों पर प्रतिबंधित एवं छुट्टा जानवर न घूमने पाएं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन नागरिकों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने आमजन से भी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी सहित अन्य अधिकारी, पार्षद एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।