• Home
  • अलीगढ
  • डॉ. तनुज माथुर ने एसएसओपीआईकॉन 2025 में ‘मिरर न्यूरॉन्स और ऑटिज्म’ पर व्याख्यान दिया
Image

डॉ. तनुज माथुर ने एसएसओपीआईकॉन 2025 में ‘मिरर न्यूरॉन्स और ऑटिज्म’ पर व्याख्यान दिया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अप्रैल: 2025: अलीगढ़,


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जेएन मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. तनुज माथुर ने आगरा क्लब, आगरा में आयोजित एस. एन. मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित एसएसओपीआईकॉन 2025 (फिजियोलॉजिस्ट्स की वार्षिक राष्ट्रीय कांफ्रेंस) में भाग लिया। उन्होंने इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया और एक वैज्ञानिक सत्र की अध्यक्षता भी की।

अपने व्याख्यान में डॉ. माथुर ने “मिरर न्यूरॉन्स और ऑटिज्म” विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मिरर न्यूरॉन्स विशेष प्रकार की मस्तिष्क कोशिकाएं होती हैं, जो मुख्य रूप से प्रीमोटर कॉर्टेक्स और इन्फीरियर पैराइटल लोब्यूल में पाई जाती हैं। ये कोशिकाएं बचपन के विकास में विशेषतः अनुकरण, भाषा अधिग्रहण और सामाजिक व्यवहार सीखने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

डॉ. माथुर ने “ब्रोकन मिरर थेरेपी” की भी चर्चा की, जो मिरर न्यूरॉन सिस्टम को सक्रिय और प्रशिक्षित करने की एक नवीन विधि है, और जिसे ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के प्रबंधन में उपयोगी माना जा रहा है।

फिजियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद असलम ने डॉ. तनुज माथुर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और राष्ट्रीय मंच पर उनके शैक्षणिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की भागीदारी से विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक प्रतिष्ठा और बढ़ती है।

Releated Posts

अलीगढ़ संभाग में अवैध ई-रिक्शा पर कसा शिकंजा: 128 अपंजीकृत ई-रिक्शा चालान, 436 वाहन थानों में निरूद्ध

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025, अलीगढ़, 16 अप्रैल 2025:अलीगढ़ संभागीय अधिकारी दीपक कुमार शाह ने जानकारी दी…

किसान कल्याण केन्द्र में आयोजित किसान दिवस में उठीं समस्याएं, एडीएम ने अधिकारियों को एक सप्ताह में निस्तारण के दिए निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025, अलीगढ़, 16 अप्रैल 2025: क्वार्सी कृषि फार्म परिसर स्थित किसान कल्याण केन्द्र…

ब्लॉक अकराबाद में आंगनबाड़ी केंद्रों पर 17, 19 एवं 21 अप्रैल को वितरित होगा

ड्राई राशन लाभार्थियों को समय से सूचना देने और सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश अलीगढ़, 16 अप्रैल…

एयरफील्ड की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक

हवाई क्षेत्र के आसपास साफ-सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन और पक्षी नियंत्रण को लेकर दिए गए सख्त निर्देश हिन्दुस्तान मिरर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *