• Home
  • नई दिल्ली
  •  दिलजीत का समर्थन करने पर अशोक पंडित ने नसीरुद्दीन शाह को घेरा
Image

 दिलजीत का समर्थन करने पर अशोक पंडित ने नसीरुद्दीन शाह को घेरा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025

नई दिल्ली। पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदारजी 3’ को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर भारत में विरोध हो रहा है। अब यह मामला केवल फिल्म तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री दो धड़ों में बंटती नजर आ रही है।

जहां कई कलाकार दिलजीत के समर्थन में आ खड़े हुए हैं, वहीं कुछ लोग उनके खिलाफ असहयोग का ऐलान कर चुके हैं। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के दिलजीत को समर्थन देने पर अब निर्माता अशोक पंडित ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

“नसीरुद्दीन शाह की प्रतिक्रिया से हैरानी नहीं” – अशोक पंडित

एएनआई से बातचीत में अशोक पंडित ने कहा,

“नसीरुद्दीन शाह की प्रतिक्रिया से हम हैरान नहीं हैं। वह हमें ‘गुंडे’ और ‘जुमला पार्टी’ कहते हैं। एक पढ़े-लिखे और अनुभवी अभिनेता से ऐसी भाषा उनकी हताशा को दर्शाती है। फिल्म की कास्टिंग के लिए भले ही दिलजीत सीधे तौर पर ज़िम्मेदार न हों, लेकिन वह पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने से इनकार कर सकते थे।”

“पाकिस्तान एक आतंकी राष्ट्र है” – पंडित

अशोक पंडित ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र बताया और कहा कि,

“पिछले कई दशकों से पाकिस्तान भारत पर हमले करता आया है – पुलवामा, उरी, मुंबई हमले इसके ज्वलंत उदाहरण हैं। हम ऐसे देश के कलाकारों के साथ काम को स्वीकार नहीं कर सकते। हमारा विरोध ‘सरदारजी 3’ और दिलजीत के रवैये के खिलाफ है और हम असहयोग जारी रखेंगे।”

नसीरुद्दीन शाह बोले – “मैं दिलजीत के साथ खड़ा हूं”

इससे एक दिन पहले, 30 जून को नसीरुद्दीन शाह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दिलजीत का समर्थन किया था। उन्होंने लिखा,

“मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं। ‘जुमला पार्टी’ का एक विभाग उन पर हमला करने का मौका तलाश रहा था। फिल्म की कास्टिंग के लिए वह जिम्मेदार नहीं थे, बल्कि निर्देशक जिम्मेदार थे। यह हमला उन गुंडों की मानसिकता को दर्शाता है, जो भारत-पाकिस्तान के लोगों के बीच व्यक्तिगत संबंधों को खत्म करना चाहते हैं। मेरे पाकिस्तान में भी रिश्तेदार और दोस्त हैं, और मुझे उनसे मिलने से कोई नहीं रोक सकता।”

Releated Posts

परीक्षा में आधार और 10वीं के ब्योरे का होगा मिलान, छात्रों को किया अलर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई, नीट यूजी और सीयूईटी जैसी प्रमुख प्रवेश…

संघ के 100 साल

“राष्ट्र्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल : राष्ट्र की बुनियादी और सांस्कृतिक आवश्यकता” 1925 में विजयदशमी के दिन…

दशहरा पर 10 कविताएँ

1. तुलसी तुमने गाया – कृष्ण मुरारी पहारिया तुलसी तुमने गायाजागरण तभी आया वह थी इतिहास की सुदीर्घ…

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में समाजशास्त्र पर संगोष्ठी, प्रो. विवेक कुमार ने दिया विशेष व्याख्यान

नई दिल्ली, 18 सितंबर दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग ने 17 सितंबर 2025…

ByByHindustan Mirror NewsSep 19, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top