गौशाला की जमीन की पैमाइश करने गई टीम पर हमला
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 27मार्च: मथुरा जिले के थाना जैंत क्षेत्र के धोरेरा गांव में गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम पर किसानों ने हमला कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब राजस्व विभाग की टीम गौशाला की जमीन की पैमाइश करने पहुंची थी।
लाठी-डंडों से टीम पर हमला, पुलिस की मौजूदगी में पिटाई
गांव में पहुंची टीम जब सरकारी जमीन की माप कर रही थी, तभी वहां मौजूद किसानों ने आक्रोशित होकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि किसानों ने लाठी-डंडों से राजस्व कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हैरानी की बात यह रही कि पुलिस बल की मौजूदगी में भी किसानों ने टीम के सदस्यों को बुरी तरह पीटा, जिससे कई अधिकारी घायल हो गए।
किसानों की फसल बर्बाद होने से भड़का गुस्सा
मौके पर मौजूद किसानों का कहना था कि प्रशासन द्वारा उनकी फसल को जेसीबी और ट्रैक्टर से बर्बाद किया जा रहा था, जिससे उनका आक्रोश भड़क गया। अपनी मेहनत की फसल को नष्ट होते देख किसानों ने उग्र रूप धारण कर लिया और राजस्व टीम पर हमला कर दिया।
लेखपाल और कानूनगो घायल, पुलिस जांच में जुटी
इस हमले में लेखपाल और कानूनगो को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया और अब घटना की जांच कर रही है। प्रशासन का कहना है कि जमीन सरकारी थी, जिसकी माप की जा रही थी, लेकिन किसानों का कहना है कि यह जमीन उनके उपयोग में थी और उनकी फसलें वहां खड़ी थीं।
गांव में तनाव, सुरक्षा बल तैनात
घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।