• Home
  • Delhi
  • मथुरा-दिल्ली रेल ट्रैक हादसे के 24 घंटे बाद भी संचालन पूरी तरह बहाल नहीं
Image

मथुरा-दिल्ली रेल ट्रैक हादसे के 24 घंटे बाद भी संचालन पूरी तरह बहाल नहीं

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

मथुरा: कोयला लदी मालगाड़ी के बेपटरी होने के 24 घंटे बाद भी मथुरा-दिल्ली रेल रूट पूरी तरह सुचारू नहीं हो सका है। मंगलवार रात 8:03 बजे वृंदावन रोड–आझई के बीच कोयले से भरी मालगाड़ी (PMRB) के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिससे चारों ट्रैक—अप, डाउन, तीसरी और चौथी लाइन—पर रेल संचालन ठप हो गया। हादसे में ओएचई, लाइन और कई खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे के दो घंटे बाद चौथी लाइन पर सीमित रूप से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। रात 10:05 बजे डाउन ट्रैक को चालू किया गया और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को सबसे पहले निकाला गया। बुधवार सुबह 9:56 बजे तीसरी लाइन को भी बहाल कर दिया गया, जिसके बाद दिल्ली की ओर से आने वाली कांगो एक्सप्रेस को रवाना किया गया। फिलहाल चौथी लाइन पर ही डाउन ट्रैक से दिल्ली से मथुरा की ओर आने वाली ट्रेनों को निकाला जा रहा है।

रेलवे जीएम, डीआरएम गगन गोयल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अभी केवल अप लाइन पर डिब्बे हटाने का कार्य जारी है, जिसे देर रात तक सुचारू करने की संभावना है। डीआरएम ने कहा कि प्राथमिकता अप और डाउन मुख्य लाइनों को पूरी तरह बहाल करने की है, जबकि तीसरी और चौथी लाइन से सीमित संचालन जारी है। हादसे के कारण कई ट्रेनों का रूट टूंडला होते हुए आगरा की ओर बदल दिया गया।

रेलवे अधिकारियों का दावा है कि देर रात तक अप लाइन बहाल होने के बाद यातायात पूरी तरह सामान्य हो जाए

Releated Posts

16 साल बाद पकड़ा गया बिंदापुर हत्याकांड का आरोपी, बन गया था सेल्समैन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली के बिंदापुर इलाके में हुए एक जघन्य हत्याकांड के 16 साल बाद पुलिस ने…

अमेरिका में शटडाउन से हवाई सेवाएं ठप, 6,000 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन ने देशभर की हवाई सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित…

महिला ने कोर्ट से छिपाई सैलरी, मद्रास हाईकोर्ट ने घटाया गुजारा भत्ता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मद्रास हाईकोर्ट में एक महिला द्वारा अपनी वास्तविक आय छिपाने का मामला सामने आया है।…

69 लाख पेंशनर्स को नहीं मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा, कर्मचारी संघ ने जताया ऐतराज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th CPC)…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top