• Home
  • मेरठ,
  • मेरठ: ऑपरेशन के दौरान लापरवाही, डॉक्टर पर केस दर्ज
Image

मेरठ: ऑपरेशन के दौरान लापरवाही, डॉक्टर पर केस दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 मार्च: मेरठ के एक निजी अस्पताल में हुई लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में रूई छोड़ दी गई। इस गंभीर लापरवाही के चलते डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

क्या है मामला?

शहर की रहने वाली एक महिला ने टीपीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 2018 में उसका प्रसव का ऑपरेशन किया गया था। इस दौरान डॉक्टर शिखा जैन और उनकी टीम ने लापरवाही बरतते हुए महिला के पेट में रूई छोड़ दी।

पेट दर्द बना कारण

महिला को लंबे समय तक पेट दर्द की शिकायत बनी रही। जब दर्द असहनीय हो गया, तो उसने मेरठ मेडिकल कॉलेज में जांच कराई। डॉक्टरों ने दोबारा ऑपरेशन किया, जिसमें पेट के अंदर से रूई निकली। इसके बाद महिला को पता चला कि यह लापरवाही 2018 में हुए ऑपरेशन के दौरान हुई थी।

डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

पीड़िता ने न्याय की मांग करते हुए टीपीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद डॉक्टर शिखा जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और डॉक्टर से जल्द ही पूछताछ की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल

इस घटना से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। मरीजों की सुरक्षा और अस्पतालों में इलाज की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन पर दबाव बढ़ सकता है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Releated Posts

मैं सरकारी गाड़ी में नहीं बैठूंगा…गाड़ी पीछे नहीं हटेगी-संगीत सोम

मेरठ में योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान संगीत सोम की गाड़ी पुलिस ने रोकी मेरठ, 20 जुलाई…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर किया स्वागत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 मेरठ, 20 जुलाई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

मेरठ -NCR मेडिकल कॉलेज की मान्यता में घूसखोरी का मामला, बीजेपी नेता, पूर्व MLC सरोजिनी के बेटी पर मुकदमा दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 मेरठ | NCR मेडिकल कॉलेज, खरखौदा से जुड़े घूसकांड ने सियासी…

मेरठ से वाराणसी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस का विस्तार, 27 अगस्त से चलेगी ट्रेन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 मेरठ। रेलवे मंत्रालय ने मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top